मणिपुर हिंसा बनी चिंता का सबब, अमित शाह 29 मई को करेंगे राज्य का दौरा
अमित शाह ने गुरुवार को मणिपुर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और वादा किया कि समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
अमित शाह (File photo)
Amit Shah Manipur Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष का समाधान तलाशने के लिए 29 मई को हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा करेंगे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बृहस्पतिवार शाम यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकरी दी। राय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन ठहरेंगे और जातीय संकट को खत्म करने की दिशा में काम करेंगे तथा सभी लोगों को न्याय देंगे। हम विभिन्न स्थानों पर लोगों से बात करेंगे और उनके विचार सुनेंगे।
अमित शाह ने गुरुवार को मणिपुर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और वादा किया कि समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। शाह ने असम के कामरूप जिले के चांगसारी क्षेत्र में स्थापित होने वाले राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के दसवें राष्ट्रीय परिसर का शिलान्यास करते हुए कहा कि विवाद के समाधान में मदद के लिये वह मणिपुर का दौरा करेंगे।
शाह ने की शांति बरतने की अपील
गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मणिपुर हिंसा को लेकर सभी पक्षों से शांति की अपील करते हुए राज्य का दौरा करने की बात कही थी। गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में पहुंचे शाह ने कहा कि मैं मणिपुर के लोगों से शांति और सभी विवादों को बातचीत से सुलझाने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं सभी विवादों को सुलझाने के लिए मणिपुर की यात्रा करूंगा, लेकिन सभी समूहों को शांति बनाए रखनी चाहिए।
बता दें किअनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को कई जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च का आयोजन किया गया था, जिसके बाद मणिपुर में हिंसक झड़पें हुई थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited