अमित शाह ने राहुल की ली मौज, बोले- सदन में एक नेता को 13 बार लॉन्च किया गया...
amit shah taunt on rahul gandhi: अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर चुटकी ली, उन्होंने इशारों में कहा कि एक नेता को 13 बार लॉन्च किया गया, लेकिन हर बार फेल रहे।



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर चुटकी ली
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सदन में जमकर बोले, उन्होंने यूपीए के भ्रष्टाचार से लेकर मोदी सरकार के काम पर बात रखी वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी वार किए इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर तंज कसा और उनके राजनीतिक फेल्योर का जिक्र इशारों में किया।
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर (Rahul Gandhi) पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि एक नेता को 13 बार लॉन्च किया गया, लेकिन हर बार विफल रहे।

वहीं अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि 'UPA सत्ता बचाने के लिए भ्रष्टाचार करती है', शाह ने कहा कि ने कहा- 'हमने किसानों को कर्ज लेने की बजाए आत्मनिर्भर बनाया..14.50 करोड़ किसानों को सम्मान निधि दी'
'UPA' अच्छा नाम था..फिर क्यों...?
गठबंधन के नाम चेंज को लेकर अमित शाह ने कहा कि 'यूपीए' अच्छा नाम था..उन्हें गठबंधन का नाम बदलने की जरूरत क्यों पड़ी? यूपीए 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के घोटालों में शामिल थी... बोफोर्स घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, सीडब्ल्यूजी घोटाला, कोयला घोटाला, आदर्श घोटाला, नेशनल हेराल्ड घोटाला, वाड्रा का डीएलएफ घोटाला, चारा घोटाला... में कौन शामिल था...? उनके पास गठबंधन का नाम बदलने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. हमें अपना नाम बदलने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम किसी घोटाले में शामिल नहीं हैं। एनडीए सरकार ने देश को एक स्थिर सरकार दी है
UPA जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे?
कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि यह समझना होगा कि वे (UPA) जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे? पूर्व पीएम राजीव गांधी ने कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है, तो लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं... लेकिन आज, आज पूरी राशि गरीबों तक पहुंचती है।
'अगर पीएम मोदी चाहें तो देश की सेना इस आग को दो-तीन दिन में बुझा सकती है'
वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में हो रही जातीय हिंसा के लिए भाजपा की विचारधारा को जिम्मेदार बताते हुए बुधवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहें तो देश की सेना इस आग को दो-तीन दिन में बुझा सकती है।राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के ऐतिहासिक मानगढ़ धाम में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर को बांट दिया है और पिछले दो-तीन महीनों से ऐसा लग रहा है कि पूर्वोत्तर का यह राज्य भारत का हिस्सा ही नहीं है।
संसद में अपने संबोधन का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा, 'अपने भाषण में मैंने कहा कि हिंदुस्तान एक आवाज है... हर नागरिक की आवाज है... आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और बाकी सबकी आवाज है... और जहां भी भाजपा के लोग जाते हैं हिंदुस्तान की आवाज को चुप कराने, दबाने की कोशिश करते हैं।' उन्होंने कहा, 'भाजपा की सोच ने मणिपुर में आग लगा दी है। तीन-चार महीने से मणिपुर में आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, बच्चे मारे जा रहे हैं, महिलाओं से बलात्कार हो रहे हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
ड्यूटी पर लौटे 'स्लैपगेट' वाले पुलिस अधिकारी, बेलगावी में CM सिद्दारमैया ने मारने के लिए दिखाया था थप्पड़
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से मरने वालों की संख्या 14 हुई, 31 लापता लोगों की तलाश जारी
तीनों सेनाओं के लिए सरकार ने खोला 'खजाना', Rs 1.05 लाख करोड़ से खरीदे जाएंगे स्वदेशी हथियार, DAC ने दी मंजूरी
Air India ने दिल्ली-वाशिंगटन उड़ान को विएना में रोका, वापसी की उड़ान भी रद्द की
AAP का कांग्रेस से कोई समझौता नहीं, 'इंडिया' गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था..' बोले केजरीवाल
'नीरज चोपड़ा क्लासिक' के आगाज से पहले नीरज ने बताया क्या है खेल का सबसे कठिन हिस्सा
Wibledon 2025: विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचते ही नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडेरर का रिकॉर्ड
Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अगले महीने भारत आ सकती है पाकिस्तान हॉकी टीम
ताज पहने नहीं जाते-उन्हें कमाया जाता है...शुभमन गिल को रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के लिए युवराज सिंह ने दिल खोलकर दी बधाई
जुलाई में जन्नत बन जाता है भारत का ये शहर, बरसात की बूंंद पड़ते ही वादियां दिखती हैं स्वर्ग से भी सुंदर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited