Manipur Violence: गृह मंत्री अमित शाह बोले, सभी पक्ष रखें शांति, विवादों को सुलझाने के लिए जाऊंगा मणिपुर

अमित शाह ने गुवाहाटी में कहा कि मैं सभी विवादों को सुलझाने के लिए मणिपुर की यात्रा करूंगा, लेकिन सभी समूहों को शांति बनाए रखनी चाहिए।

amit shah in guwahati

Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह ने आज मणिपुर हिंसा को लेकर सभी पक्षों से शांति की अपील करते हुए राज्य का दौरा करने की बात कही। गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में पहुंचे शाह ने कहा कि मैं मणिपुर के लोगों से शांति और सभी विवादों को बातचीत से सुलझाने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं सभी विवादों को सुलझाने के लिए मणिपुर की यात्रा करूंगा, लेकिन सभी समूहों को शांति बनाए रखनी चाहिए।

पुलिस के वेब पोर्टल ‘सेवा सेतु’ का उद्घाटन कियाइससे पहले यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय के परिसर की आधारशिला रखी। अमित शाह ने असम पुलिस के वेब पोर्टल ‘सेवा सेतु’ का उद्घाटन किया, जहां लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शाह ने कहा कि जिन अपराधों में छह या इससे अधिक वर्ष की जेल का प्रावधान उनके लिए फोरेंसिक परीक्षण अनिवार्य किया जाएगा।

End Of Feed