JP की जयंती पर Sitab Diara में Amit Shah का दौरा: समझें- क्या हैं मायने?

Amit Shah's Sitab Diara visit: जेपी की जन्मस्थली/पुश्तैनी गांव सिताब दियारा यूपी-बिहार बॉर्डर पर है। दो प्रदेशों के साथ यह दो नदियों के बीच बसा और बंटा। यह पश्चिमी बिहार के छपरा और यूपी के बलिया में पड़ने वाले इस गांव में जेपी का जन्म 11 अक्टूबर 1902 को हुआ था।

सिताब दियारा लोक नायक जय प्रकाश नारायण (जेपी) का पुश्तैनी गांव और यह उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा है।

Amit Shah's Sitab Diara visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता लोकनायक जय प्रकाश नारायण (Jay Prakash Narayan) के पुश्तैनी गांव सिताब दियारा (Sitab Diara) का दौरा करेंगे। मंगलवार (11 अक्टूबर, 2022) को वह उनकी 120वीं जयंती के कार्यक्रम में शरीक होंगे और उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। शाह इस दौरान जेपी स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक भी घोषित करेंगे। वह वहां पर एक जन सभा को भी संबोधित करेंगे।

संबंधित खबरें

रोचक बात है कि जनता दल (यूनाइटेड) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी की राहें अलग (एनडीए में टूट) होने के बाद यह शाह का दूसरा बिहार दौरा है। वह इससे पहले पूर्णिया में रैली कर चुके हैं और उन्होंने किशनगंज में 23 सितंबर को पार्टी कैडर की एक मीटिंग भी ली थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed