'आप गोलमोल बातें न करिए...' संसद में भिड़े अखिलेश यादव और अमित शाह, वक्फ अमेंडमेंट बिल पर हुई तीखी नोकझोंक

Akhilesh Yadav vs Amit Shah: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 का विरोध करते हुए कहा कि यह विधेयक बहुत सोची-समझी राजनीति के तहत लाया जा रहा है, आप इसके तहत एक जिलाधिकारी को सब ताकत दे देंगे। उन्होंने कहा, सच्चाई ये है कि भाजपा अपने हताश, निराश और चंद कट्टर समर्थकों के तुष्टिकरण के लिए ये बिल लाने का काम कर रही है।

वक्फ अमेंडमेंट बिल पर अखिलेश यादव और अमित शाह में तीखी बहस।

Akhilesh Yadav vs Amit Shah: वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 को संसद में पेश कर दिया गया है। इस बिल को लेकिर विपक्ष हमलावर है। कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है तो वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी बिल का कड़ा विरोध किया है। इस दौरान सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच काफी हंगामा भी हुआ, तो वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।

अखिलेश यादव ने वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करते हुए बोला, यह विधेयक बहुत सोची-समझी राजनीति के तहत हो रहा है। अगर आप एक जिलाधिकारी को सब ताकत दे देंगे, आपको पता है कि एक जगह पर जिलाधिकारी ने क्या किया था, उसकी वजह से आज और आने वाली पीढ़ी तक को सामना करना पड़ा। सच्चाई ये है कि भाजपा अपने हताश, निराश और चंद कट्टर समर्थकों के तुष्टिकरण के लिए ये बिल लाने का काम कर रही है।

हमारे आपके अधिकार कट रहे

अखिलेश यादव ने वक्फ अमेंडमेंट बिल का विरोध करते हुए कहा, आज तो आपके हमारे अधिकार कट रहे हैं। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि याद कीजिए मैंने आपसे कहा था कि आप लोकतंत्र के न्यायधीश हैं, मैंने सुना है इस लॉबी में कि कुछ अधिकार आपके भी छीनने जा रहे हैं। हम लोगों को आपके लिए (स्पीकर) लड़ना पड़ेगा। मैं इस बिल का विरोध करता हूं।

End Of Feed