'जानबूझकर बढ़ाकर दिखाई मुसलमानों-यादवों की संख्या', जाति सर्वेक्षण पर शाह Vs तेजस्वी

Amit Shah vs Tejashwi Yadav: बिहार में हुई जाति जनगणना को लेकर सियासी पारा फिर से गरमा गया है। अमित शाह ने ये दावा किया है कि जाति सर्वेक्षण में मुसलमानों व यादवों की संख्या जानबूझकर बढ़ा कर दिखाई गई है। वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बोला कि 'अगर इतना ही गलत हुआ है तो वे देश भर में जाति-जनगणना करा लें।'

Amit Shah vs Tejashwi Yadav On Caste Survey

जाति जनगणना को लेकर तेजस्वी और शाह के बीच जुबानी जंग।

Bihar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर जाति आधारित सर्वेक्षण में जानबूझकर मुस्लिमों और यादवों की आबादी बढ़ाकर दिखाने का रविवार को आरोप लगाते हुए इसे ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ का हिस्सा बताया। मुजफ्फरपुर के पताही में पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'बिहार में जाति सर्वेक्षण कराने का निर्णय तब लिया गया था जब नीतीश कुमार राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का हिस्सा थे।' वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बोला कि 'अगर इतना ही गलत हुआ है तो वे देश भर में जाति-जनगणना करा लें।'

अमित शाह पर तेजस्वी यादव ने किया पलटवार

पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, 'हमने अमित शाह का बयान सुना जिसमें उन्होंने कहा है कि जाति-जनगणना में यादव, मुसलमान लोगों की जनसंख्या बढ़ाई गई है और बाकी लोगों की कम की गई है। हम यही कहना चाहते हैं कि अगर इतना ही गलत हुआ है तो वे देश भर में जाति-जनगणना करा लें...'

भाजपा से जेडीयू ने पिछले साल तोड़ा था नाता

पिछले साल, जद (यू) ने भाजपा से नाता तोड़ लिया था और कांग्रेस, राजद तथा वाम दलों के महागठबंधन में शामिल हो गई थी। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ पर प्रहार करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि गठबंधन का एकमात्र एजेंडा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करना है। ‘इंडिया’ में जनता दल (यूनाइटिड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भी शामिल है।

'प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं नीतीश'

नीतीश पर सीधा प्रहार करते हुए शाह ने कहा, 'नीतीश प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं.... जो बिल्कुल भी पूरा होने वाला नहीं है। उन्हें (नीतीश को) ‘इंडिया’ गठबंधन का संयोजक भी नहीं बनाया गया।' शाह ने विश्वास जताया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में 'गुंडाराज' वापस लाने के लिए नीतीश जिम्मेदार हैं। राज्य में नीतीश कुमार सरकार द्वारा कराए गए जाति आधारित सर्वेक्षण के निष्कर्षों को पिछले महीने सार्वजनिक किया गया था। सर्वेक्षण के अनुसार, राज्य में ओबीसी और ईबीसी कुल आबादी का 60 प्रतिशत से अधिक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited