चेन्नई में फर्टिलाइजर कंपनी से अमोनिया गैस लीक, कई लोग अस्पताल में भर्ती, हुआ विरोध-प्रदर्शन
Ammonia Gas Leak: जैसे ही गैस रिसाव के बारे में बात फैली, लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और सड़कों पर इकट्ठा होकर मदद मांगने लगे।
उत्तरी चेन्नई में अमोनिया गैस लीक
Ammonia Gas Leak: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में एन्नोर में एक उर्वरक निर्माण इकाई से अमोनिया गैस लीक होने से अफरातफरी मच गई। गैस लीक होने के बाद कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 26 दिसंबर की रात करीब 11.45 बजे प्लांट से रिसाव के बाद पूरे मोहल्ले में बेचैनी फैल गई। सूत्रों ने बताया कि जल्द ही कंपनी के आसपास के पेरिया कुप्पम जैसे आवासीय इलाकों में 25 से अधिक लोगों को बेचैनी, मतली और बेहोशी का अनुभव हुआ और उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
लोगों में घबराहट, घरों से बाहर निकले
जैसे ही गैस रिसाव के बारे में बात फैली, लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और सड़कों पर इकट्ठा होकर मदद मांगने लगे। वहीं, एन्नोर में उप-समुद्र पाइप में अमोनिया गैस रिसाव का पता चलने के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। डीआईजी, संयुक्त आयुक्त अवाडी, विजयकुमार के अनुसार, एन्नोर में अब कोई गैस रिसाव नहीं हो रहा है। लोग घर वापस आ गए हैं। मेडिकल और पुलिस की टीमें मौजूद हैं।
वहीं, सूत्रों ने कहा कि इस उर्वरक यूनिट के अधिकारियों ने तकनीकी समस्या से निपटने के लिए कदम उठाए हैं। पुलिसकर्मियों ने लोगों को यह कहकर शांत किया कि विशेषज्ञ इस समस्या से निपट रहे हैं और उनसे अपने घरों को वापस जाने का अनुरोध किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited