'हम श्री राम के भक्त हैं ,ना हार की फिक्र, ना जीत का जिक्र करते हैं', बुलेट चलाती नजर आईं सांसद नवनीत राणा

राम नवमी के मौके पर महाराष्ट्र के अमरावती की सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) बिना हेलमेट बुलेट चलाती नजर आईं। साथ ही उन्होंने कहा कि हम राजा श्री राम की भक्त है ,ना हार की फिक्र करते हैं। ना जीत का जिक्र करते हैं, जय श्री राम!

राम नवमी के मौके पर महाराष्ट्र के अमरावती की सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) बुलेट चलाते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान नवनीत राणा ने जय श्री राम (Jai Sri Ram) के नारे भी लगाए और कहा कि वो राजा श्री राम की भक्त हैं, ना हार की फिक्र करते हैं। ना जीत का जिक्र करते हैं। जय श्री राम! इससे पहले वह मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पाठ करने को लेकर तत्कालीन उद्धव ठाकरे सरकार से भिड़ गईं थी। किसी न किसी वजह से वह अक्सर चर्चा में बन रहती हैं।

उन्होंने कहा कि हम अखंड ब्रह्मांड के राजा श्री राम के भक्त हैं। ना हार की फ्रिक्र करते हैं, जीत का जिक्र करते हैं। जय श्रीराम! यह बोलेने के बाद उन्होंने बिना हेलमेट पहने तेज रफ्तार में बुलेट चलाईं। साथ ही वीडियो के साथ ट्वीट किया कि राम नाम का नारा है, हर घर भगवा छाया है। श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर बुलेट राइडिंग करते हुए। जय श्री राम।। जय हनुमान।।

कौन हैं नवनीत राणा?

अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर अड़ गई थीं, जिसके बाद वह देशभर में चर्चा में आ गई थीं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। नवनीत राणा के पति बडनेरा से निर्दलीय विधायक हैं। वह अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं। दोनों की मुलाकात योग गुरु बाबा रामदेव के आश्रम में हुई थी। फिर दोनों ने 2011 में शादी कर ली। नवनीत राणा का जन्म पंजाबी परिवार में हुआ। तेलुगु, मलयालम और कन्नड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इससे पहले वह मॉडलिंग करती थी। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited