Amrit Bharat Express Fare: अमृत भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को मिल रही खास छूट! टिकट सस्ती, जानें कितना है किराया
Amrit Bharat Express Fare: रेलवे की इस छूट के कारण अमृत भारत एक्सप्रेस का टिकट अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में सस्ता दिख रहा है। अमृत भारत एक्सप्रेस को 'सुपरफास्ट चार्ज' से छूट है।
अमृत भारत ट्रेन का किराया सस्ता (फोटो- @Prashannaa621)
Amrit Bharat Express Fare: अमृत भारत एक्सप्रेस कई रूटों पर दौड़ रही है। अपनी बेहतर सुविधा के कारण रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो चुकी अमृत भारत ट्रेन के किराये में भी छुट मिल रही है। जानें कितना है अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया?
रेलवे से मिली विशेष छूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है। अयोध्या से हरी झंडी दिखाए जाने के बाद अमृत भारत एक्सप्रेस की सर्विस शुरू हो गई है। अब मिली जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय ने अब इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को एक ऐसा तोहफा दिया है, इसके किराये में एक विशेष छूट दी है।
सुपरफास्ट चार्ज नहीं
रेलवे की इस छूट के कारण अमृत भारत एक्सप्रेस का टिकट अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में सस्ता दिख रहा है। अमृत भारत एक्सप्रेस को 'सुपरफास्ट चार्ज' से छूट है। आज की तारीख में जब भी आप देश की किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट बुक करते हैं तो आपको सुपरफास्ट चार्ज के तौर पर 30 से 45 रुपये चुकाने पड़ते हैं। लेकिन, अब जब आप अमृत भारत एक्सप्रेस में यात्रा करेंगे तो आपको कोई सुपरफास्ट चार्ज नहीं देना होगा।
अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया
इसे अगर समझने की कोशिश करें तो आनंद विहार से दरभंगा के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन का किराया 600 रुपये है, जिसमें 580 रुपये बेस फेयर और 20 रुपया रिजर्वेशन चार्ज शामिल है, वहीं अगर नई दिल्ली से दरभंगा को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (Train No-02570) की बात करें तो इसका किराया 715 रुपये है, जिसमें बेस फेयर 665 रुपया, 20 रुपया रिजर्वेशन शुल्क और 30 रुपया सुपर फास्ट चार्ज शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited