Amrit Bharat Station Scheme: देश के 553 रेलवे स्टेशन बनेंगे विश्वस्तरीय, पीएम मोदी सोमवार को रखेंगे नींव

Amrit Bharat Station Scheme: मोदी सरकार अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत 1275 स्टेशनों का विकास होना है। जिसमें से कुछ का विकास हो चुका है और कुछ पर काम चल रहा है। कुछ स्टेशनों पर सोमवार से काम शुरू हो जाएगा।

Amrit Bharat Station Scheme

553 अमृत भारत रेल स्टेशन की नींव रखेंगे पीएम मोदी

Amrit Bharat Station Scheme: पीएम मोदी सोमवार को एक दो नहीं बल्कि 553 अमृत भारत स्टेशन की नींव रखेंगे। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत मोदी सरकार देश के रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने में जुटी है। रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है। इन 553 रेलवे स्टेशनों के विकास पर 19,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह समारोह 2,000 से अधिक रेलवे स्टेशन और कार्यक्रम स्थलों पर ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Who is Drone Didi: कौन होती हैं ड्रोन दीदी, जो पूरा कर रही हैं PM मोदी का सपना; आधुनिक कृषि की रख रहीं नींव

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना

मोदी सरकार अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत 1275 स्टेशनों का विकास होना है। जिसमें से कुछ का विकास हो चुका है और कुछ पर काम चल रहा है। कुछ स्टेशनों पर सोमवार से काम शुरू हो जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में फैले अमृत भारत स्टेशन को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकसित किया जाएगा।

बदल जाएगा रेलवे स्टेशनों का नक्शा

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि भविष्य में यात्रियों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए इस स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान की सुविधाओं को अलग-अलग कर दिया गया है। इस एयर वातानुकूलित स्टेशन में एक बड़ा सभागार, फूड कोर्ट और ऊपरी तथा निचले बेसमेंट में पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान जैसी आधुनिक यात्री सुविधाएं हैं।

अमृत भारत स्टेशन योजना से फायदा

अमृत भारत स्टेशन योजना विकसित होने वाले ये स्टेशन किसी शहर के दोनों छोर को जोड़ते हुए सिटी सेंटर के रूप में काम करेंगे और रूफटॉप प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियॉस्क और फूड कोर्ट जैसी आधुनिक यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देंगे। ये स्टेशन पर्यावरण और दिव्यांग अनुकूल बनाए जाएंगे और इन इमारतों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited