देश को कल मिलेगी 2 अमृत भारत ट्रेन और 6 वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी अयोध्या को भी देंगे कई सौगातें
Amrit Bharat, Vande Bharat trains: शनिवार सुबह करीब 11.15 बजे पीएम मोदी अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे, जो देश भर में हाई-स्पीड यात्री ट्रेनों की एक नई श्रेणी की शुरुआत का प्रतीक है।
अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेन
Amrit Bharat, Vande Bharat trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन भी शामिल है। वह राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से कुछ हफ्ते पहले दो अमृत भारत ट्रेन और छह वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। यह पहल अयोध्या की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए समकालीन, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे की स्थापना के उनके उद्देश्य के अनुरूप शुरू की जा रही है।
अयोध्या के लिए पीएम मोदी का विजन
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, अयोध्या के लिए पीएम मोदी के दृष्टिकोण में आधुनिक बुनियादी ढांचे का विकास, कनेक्टिविटी में वृद्धि और नागरिक सुविधाओं में सुधार शामिल है। इस विजन का उद्देश्य शहर की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के साथ सामंजस्य स्थापित करना है, जो भक्त इसे भगवान राम का जन्मस्थान मानते हैं। शनिवार सुबह करीब 11.15 बजे पीएम मोदी अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे, जो देश भर में हाई-स्पीड यात्री ट्रेनों की एक नई श्रेणी की शुरुआत का प्रतीक है। एलएचबी पुश-पुल तकनीक और नॉन-एसी कोचों वाली अमृत भारत एक्सप्रेस एक यात्रा का अनुभव कराने का वादा करती है। इसमें आकर्षक सीट लेआउट, एडवांस सामान रैक, मोबाइल चार्जिंग आउटलेट, एलईडी लाइटिंग, सीसीटीवी और एक व्यापक सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं हैं।
2 अमृत भारत ट्रेनों का उद्घाटन
दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस
6 नई वंदे भारत ट्रेन
अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल
श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली
अमृतसर-दिल्ली
कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट
मैंगलोर-मडगांव
जालना-मुंबई
अयोध्या में कौन-कौन से प्रोजेक्ट?
पीएम मोदी अयोध्या यात्रा के दौरान वह नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे जिसका नाम कथित तौर पर ऋषि कवि महर्षि वाल्मिकी के नाम पर रखा जाएगा।
-2300 करोड़ रुपये की तीन रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा। इन परियोजनाओं में रूमा चकेरी-चंदेरी तीसरी लाइन परियोजना, जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी दोहरीकरण परियोजना के खंड और मल्हौर-डालीगंज रेलवे खंड का दोहरीकरण/विद्युतीकरण परियोजना शामिल है।
-पीएम मोदी नया घाट से लक्ष्मण घाट तक के क्षेत्रों को पर्यटक सुविधाओं के विकास और वृद्धि के लिए पहल भी शुरू करेंगे। इसमें दीपोत्सव जैसे आयोजनों के लिए आगंतुक गैलरी का निर्माण और राम की पैड़ी से राजघाट और राजघाट से राम मंदिर तक तीर्थ पथ का नवीनीकरण शामिल है।
-2180 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की एक महत्वाकांक्षी ग्रीनफील्ड टाउनशिप और लगभग 300 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना लॉन्च की जाएगी।
-पीएम मोदी एनएच-28 (नया एनएच-27) के लखनऊ-अयोध्या खंड, मौजूदा अयोध्या बाईपास के संशोधन, सीआईपीईटी केंद्र की स्थापना और नगर निगम अयोध्या और अयोध्या विकास प्राधिकरण के लिए कार्यालयों के निर्माण सहित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited