अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से भागने से रोकने को कहा

पंजाब में अमृतपाल ने पुलिस को चकमा दे दिया था और पंजाब के जालंधर जिले में काफिले को रोके जाने पर पुलिस के जाल से बच निकला था।

Amritpal-Singh

अमृतपाल सिंह फिलहाल नेपाल में छिपा हुआ है

भगोड़े कट्टरपंथी और खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह के नेपाल भाग जाने की आशंका है। पुलिस दो हफ्तों से कई राज्यों में उसकी तलाश में जुटी हुई है। अमृतपाल के नेपाल भाग जाने की आशंका को देखते हुए भारत ने नेपाल सरकार से अनुरोध किया है कि अमृतपाल को किसी तीसरे देश में भाग जाने की अनुमति नहीं दी जाए। अगर वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य नकली पासपोर्ट का इस्तेमाल करके भागने की कोशिश करता है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।

काठमांडू पोस्ट अखबार ने खबर दी है कि काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को कांसुलर सर्विसेज विभाग को भेजे पत्र में सरकारी एजेंसियों से कहा है कि अगर अमृतपाल सिंह नेपाल से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। इस पत्र के मुताबिक, अमृतपाल सिंह फिलहाल नेपाल में छिपा हुआ है।

इसमें कहा गया है, सम्मानित मंत्रालय से अनुरोध किया जाता है कि वह आप्रवासन विभाग को सूचित करें कि अमृतपाल सिंह को किसी तीसरे देश के लिए नेपाल से यात्रा करने की अनुमति न दें और अगर वह इस मिशन की सूचना के तहत भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करके नेपाल से भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।

अखबार ने कई स्रोतों का हवाला देते हुए कहा कि पत्र और अमृतपाल के निजी विवरण को होटल से लेकर एयरलाइंस तक सभी संबंधित एजेंसियों को भेज दिया गया है। अमृतपाल के बारे में कहा जाता है कि उसके पास अलग-अलग पहचान वाले कई पासपोर्ट हैं। वह 18 मार्च से फरार है और पुलिस जोर-शोर से उसकी तलाश में जुटी हुई है। पंजाब में अमृतपाल ने पुलिस को चकमा दे दिया था और पंजाब के जालंधर जिले में काफिले को रोके जाने पर पुलिस के जाल से बच निकला था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited