Amritpal Singh: 'ISI से है खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का लिंक', पंजाब पुलिस का दावा-Video

Amritpal Singh ISI Link: पंजाब पुलिस का दावा है कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का लिंक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी 'ISI से है, गौर हो कि अमृतपाल शनिवार से फरार है, जिसके बाद से पंजाब में तनाव है और राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सोमवार दोपहर तक के लिए बंद कर दी हैं।

amritpal singh has links with isi

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह फरार है

amritpal singh arrest operation: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश जारी है, गौर हो कि वारिस पंजाब दे (waris punjab de) का चीफ अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के कई साथियों को गिरफ्तार किया था लेकिन अमृतपाल नाटकीय तरीके से पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आने से बच गया था, पंजाब पुलिस की ओर से कहा गया है कि अमृतपाल का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से कनेक्शन है।

पंजाब में इस बीच राज्य सरकार ने प्रदेश में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सोमवार दोपहर तक के लिए बंद कर दी हैं, वहीं पंजाब पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने दावा किया कि उनके कुछ पाकिस्तान-आईएसआईएस लिंक (Amritpal Singh ISI Link) थे, उनका कहना है कि हमें अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए निर्देश दिया गया था, पीछा करते हुए वह हमसे आगे एक लेन की लिंक रोड पर आ गया हमसे आगे निकलने के दौरान वह 5-6 मोटरसाइकिल सवारों से टकरा गया, इनमें से कुछ हमें पीछा करने से रोकने के मकसद से थे वहीं मेहतपुर में दो कारों को और कुछ हथियार भी बरामद किए हैं।

वहीं शनिवार को फरार हुए अमृतपाल का पहला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, वीडियो में दिख रहा है कि पंजाब पुलिस अमृतपाल का कैसे पीछा कर रही है सीसीटीवी में दिख रहा है कि सबसे आगे अमृतपाल की गाड़ी जा रही है।

अवैध हथियार रखने के सिलसिले में एक नयी प्राथमिकी दर्ज

कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके कुछ साथियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के सिलसिले में एक नयी प्राथमिकी दर्ज की गई। अमृतसर (देहात) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह ने कहा कि अमृतपाल के सात साथियों को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।रविवार को सिंह ने अमृतसर में संवाददाताओं से कहा, 'हमने बीती रात शस्त्र अधिनियम के तहत एक नयी प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें अमृतपाल मुख्य आरोपी है। इस ताजा प्राथमिकी में वह सात भी आरोपी हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।'

12 बोर की छह अवैध बंदूक और 193 कारतूस जब्त

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शनिवार को जालंधर के मेहतपुर के पास अमृतपाल के सात सहयोगियों को गिरफ्तार किया था, पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे अमृतपाल के काफिले का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि 12 बोर की छह अवैध बंदूक और 193 कारतूस जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजयपाल, गुरवीर सिंह, बलजिंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, गुरलाल सिंह, सुवरीत सिंह और अमनदीप सिंह के रूप में हुई है।सिंह ने कहा, 'हम इन्हें अदालत के समक्ष पेश करेंगे और पुलिस रिमांड में भेजने का अनुरोध करेंगे।'

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की

गौर हो कि पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें पुलिस ने उसके नेतृत्व वाले संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, अमृतपाल को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, जिसने शनिवार को जालंधर जिले में उसके काफिले को रोके जाने पर पुलिस को चकमा दे दिया था।पुलिस ने 23 फरवरी को हुए अजनाला प्रकरण में अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। यह पूछे जाने पर कि अजनाला प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज करने में उन्हें इतना समय क्यों लगा, एसएसपी ने कहा, 'अगले ही दिन प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हमें कैसे कार्रवाई करनी है, यह हमारा अंदरुनी मामला है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited