'गिरफ्तारी से नहीं डरता', नए VIDEO में बोला Amritpal Singh- बगावत के दिन भी निकल जाएंगे, गलतफहमी न पालें कि...

Amritpal Singh Latest Video in Hindi: ताजा वीडियो क्लिप में वह पुलिस को चुनौती देता भी दिखा और बोला कि वह गिरफ्तार किए जाने से नहीं डरता है।

Amritpal Singh Latest Video in Hindi: अलगाववादी कट्टरपंथी उपदेशक, वारिस पंजाब दे के चीफ और खालिस्तान समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह का एक और वीडिया सामने आया है। गुरुवार (30 मार्च, 2023) को आई इस क्लिप में सिंह ने कहा कि लगातार उसके बारे में कहा जा रहा है कि वह भगोड़ा है और देश छोड़कर भाग चुका है...इस तरीके की गलतफहमी लोग दिल में न पालें। बगावत के दिन निकालने बहुत मुश्किल हैं, पर ये दिन भी निकल जाएंगे और वे लोग पंजाब के लिए अपनी जान तक दे देंगे।

"देश छोड़कर भागने वालों में से नहीं हूं मैं"ताजा वीडियो में वह आगे कहता नजर आया, "पहला वीडियो जो मैंने जारी किया था, उसे लेकर संगत को यह अंदेशा था कि वो पुलिस हिरासत में बनाया गया है, मगर ऐसा नहीं है। वह वीडियो मैंने खुद ही बनाया था। मैं देश छोड़कर भागने वालों में से नहीं हूं।" क्लिप में वह पुलिस को चुनौती देता भी दिखा और बोला कि वह गिरफ्तार किए जाने से नहीं डरता है। यही नहीं, कट्टरपंथी उपदेशक की ओर से अकाल तख़्त के जत्थेदार को एक बार फिर से यह कहा गया है कि वह बैसाखी में श्री दमदमा साहिब गुरुद्वारे में सरबत खालसा का आगाज करें।

अमृतपाल को ढूंढने के लिए लगाए गए ड्रोनफरार सिंह को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत होशियारपुर जिले के गांव में गुरुवार को ड्रोन तैनात किया गया। यह ड्रोन वहीं लगाया गया, जहां दो दिन पहले कुछ संदिग्धों ने पुलिस की ओर से पीछा किए जाने के बाद अपनी कार छोड़ दी थी। सूत्रों की मानें तो मरनैन गांव और उसके आस-पास तैनात पुलिसकर्मी भी अमृतपाल की तलाश में वाहनों की जांच कर रहे हैं। हालांकि, इस पर पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।

End Of Feed