Amritpal Singh: बैसाखी के दिन सरेंडर कर सकता है भगोड़ा अमृतपाल, दबोचने की पूरी तैयारी में पंजाब पुलिस

Amritpal Singh News: पुलिस का कहना है कि वह राज्य के माहौल को खराब नहीं होने देगी और इसके लिए उसने पूरी तैयारी की है। सवाल यह है कि अब तक छकाता और चकमा देते आ रहे अमृतपाल को पुलिस गिरफ्तार कर पाएगी? पुलिस के दावों को देखने से ऐसा लगता है कि वह हर हाल में अमृतपाल को गिरफ्तार करना चाहती है।

Amritpal Singh: ऐसी खबरें हैं कि भगोड़ा अमृतपाल आज (शुक्रवार को) बैसाखी के दिन सरेंडर कर सकता है। सूत्रों का कहना है कि अपने करीबी सहयोगी पपलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल के इरादे एवं मंसूबे ध्वस्त हो गए हैं। वह अब समर्पण करना चाहता है। खास बात यह है कि अमृतपाल का समर्थक सिमरजीत आज प्रेस कान्फ्रेंस करने वाला है। पुलिस को इनपुट मिले हैं कि सरेंडर के लिए अमृतपाल सिमरजीत के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का इस्तेमाल कर सकता है। इसे देखते हुए श्री दमदमा साहिब में पुलिस अलर्ट पर है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। पुलिस की पूरी तैयारी अमृतपाल को गिरफ्तार करने की है।

राज्य का माहौल खराब नहीं होने देंगे-पुलिस

पुलिस का कहना है कि वह राज्य के माहौल को खराब नहीं होने देगी और इसके लिए उसने पूरी तैयारी की है। सवाल यह है कि अब तक छकाता और चकमा देते आ रहे अमृतपाल को पुलिस गिरफ्तार कर पाएगी? पुलिस के दावों को देखने से ऐसा लगता है कि वह हर हाल में अमृतपाल को गिरफ्तार करना चाहती है। पुलिस के अधिकारियों ने भी बयान दिया है कि कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। पुलिस ने अमृतपाल के दो मददगारों राजू और कुलदीप को होशियारपुर से हिरासत में लिया है।

दमदमा साहिब में कड़ी निगरानी

अमृतपाल ने बैसाखी के मौके पर सरबत खालसा बुलाने की मांग की थी। इसको देखते हुए तलवंडी साबो स्थित श्री दमदमा साहिब में भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पंजाब पुलिस अमृतपाल के नौ साथियों को गिरफ्तार कर उन्हें असम के डिब्रूगढ़ जेल भेज चुकी है। पपलप्रीत सिंह को भी डिब्रूगढ़ भेजा गया है। अमृतपाल सरेंडर करेगा या पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी, इस पर सभी की नजरें बनी हुई हैं।

राजस्थान पुलिस भी तलाश रही

पपलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस अमृतपाल की सरगर्मी से तलाश कर रही है। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश राजस्‍थान की पुलिस भी कर रही है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने बताया कि अमृतपाल के राज्‍य के सीमावर्ती हनुमानगढ़ जिले में होने की सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया है। उन्‍होंने बताया कि राजस्थान पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्‍ते (एटीएस) और इमरजेंसी रिस्पांस टीम (ईआरटी) की टीमें हनुमानगढ़ जिले में अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited