'मेरा कोई बाल भी नहीं कर सकता बांका', सरेंडर की अटकल के बीच ताजा VIDEO में बोला अमृतपाल- इस बार ऐतिहासिक हो बैसाखी

Amritpal Singh Latest News in Hindi: अमृतपाल सिंह की ओर से सरेंडर किए जाने की अटकल के बीच पंजाब पुलिस ने होशियारपुर के एक गांव में भगोड़े और उसके सहयोगियों के मौजूद हो सकने की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को इलाके में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया था।

Amritpal Singh Latest News in Hindi: खालिस्तान समर्थक अलगाववादी और ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ भगोड़े अमृतपाल सिंह का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहता नजर आया कि उस पर साजिश के तहत एनएसए लगाया है। बुधवार (29 मार्च, 2023) को 'टाइम्स नाउ नवभारत' के पास आई क्लिप में उसने यह दावा भी किया कि वह सिख समुदाय के हक की लड़ाई लड़ रहा है।

अपने सबसे ताजा वीडियो में कहता दिखा- देश-विदेश के सिखों से मेरी अपील है कि बैसाखी पर जो सरबत खालसा (वो सभा, जिसमें सिख संगठन हिस्सा लेते हैं) का प्रोग्राम है, उसमें वे हिस्सा लें। हमें पंजाब के मसलों को हल करना है तो एक साथ आना होगा। सरकार ने जैसे हमारे साथ धोखा किया है, उसे हमें ध्यान में रखना होगा। सभी सिखों से अपील है कि वे बैसाखी पर एकजुट हों।

बकौल सिंह, "इस बार की बैसाखी ऐतिहासिक रहनी चाहिए।" उसने यह भी कहा कि समय आ गया है और लोग अब अपनी कमर कस लें। अगर वे अभी नहीं जागे तो फिर कभी नहीं हो सकेगा। आगे गिरफ्तारी के मसले पर उसने कहा- मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है...मैं एकदम ठीक हूं।

इस बीच, उसके सरेंडर करने से जुड़े कयास भी लगाए जा रहे थे, जिन पर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने बताया कि उन्हें फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही अमृतपाल की तरफ से उन लोगों के सामने किसी प्रकार की शर्तें या मांगें रखी गई हैं।

बुधवार (29 मार्च, 2023) को समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जब कमिश्नर से सरेंडर से संबंधित सवाल हुआ तो वह बोले- देखिए, मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। हमें बहुत लोगों से और मीडिया से यह अफवाह सुनने को मिली है। हालांकि, मैं इसकी कोई पुष्टि नहीं कर सकता हूं, क्योंकि मेरे पास इसकी कोई जानकारी नहीं है।

बकौल पुलिस कमिश्नर, "हमने तो पुलिस की सुरक्षा के लिए इंतजाम कर रखे हैं...अगर वो सरेंडर करना चाहते हैं तो यह उनका मन है। मेरे साथ उनका कोई राब्ता (संपर्क) नहीं है और न ही उनकी ओर से कोई मांग रखी गई है, पर उनकी मांग के बिना ही मैं स्पष्ट तौर पर मैं कहना चाहता हूं कि पंजाब पुलिस एक प्रोफेश्नल संगठन है और अगर वह सरेंडर करते हैं, तब उनके साथ बाइज्जत लीगल प्रक्रिया के तहत सलूक किया जाएगा। यह एक निर्धारित प्रक्रिया है। किसी प्रकार की दुर्व्यवहार या फिर गलत तरीका नहीं अपनाया जाएगा।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited