पंजाब पुलिस का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, बताया कैसे भागा अमृतपाल
जालंधर सीपी का कहना है कि हमारा मकसद पंजाब में कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। पंजाब पुलिस इसमें पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा, जल्द ही हम अमृतपाल को गिरफ्तार कर लेंगे।
अमृतपाल सिंंह (फाइल फोटो)
Amritpal Singh News: वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल के ममाले में पुलिस ने अबतक का सबसे बड़ा अपडेट जारी किया है। पुलिस ने अमृतपाल के पुलिस से बच भागने की पूरी कहानी मीडिया के साथ साझा की है। पंजाब पुलिस का कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नहीं है। लॉ एंड ऑर्डर के साथ खिलवाड़ करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
जानें कैसे भागा अमृतपालजालंधर के पुलिस कमिश्नर केएस चहल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने अमृतपाल का करीब 20 से 25 किलोमीटर तक पीछा किया। हालांकि, गलियों का फायदा उठाकर अमृतपाल भागने में कामयाब रहा। उन्होंने कहा, यह एक चोर-पुलिस की खेल की तरह है, कभी वह कामयाब होते हैं, लेकिन आखिरी में हम ही कामयाब होंगे और अमृतपाल जल्द ही हमारी गिरफ्त में होगा।
पुलिस ने बरामद किए हथियार और दो कारें जालंधर सीपी ने कहा, हमारी सर्च जारी है। हमारा मकसद लॉ एंड ऑर्डर को मेनटेन करना है, पंजाब पुलिस इसमें पूरी तरह से सक्षम है। उन्होंने बताया, हमने कई हथियार और दो कारें बरामद की हैं। हथियार वैध हैं या अवैध इसकी भी जांच की जा रही है। बता दें, पुलिस ने अमृतपाल को शनिवार को भगोड़ा घोषित किया था।
अमृतपाल के छह करीबी समर्थक गिरफ्तारपुलिस ने अमृतपाल के छह करीबी समर्थकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भीं बंद कर दी गई हैं, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब में धारा 144 लागू की गइ है। बता दें, शनिवार को जालंधन के मेहातपुर में पुलिस ने अमृतपाल के काफिले को पुलिस ने रोका था।
आईएसआई से भी जुड़े तार उधर, खुफिया एजेंसियों ने भी अमृतपाल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, अमृतपाल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट है। आईएसआई समर्थित पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के द्वारा भी लगातार अमृतपाल को विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थकों के माध्यम से फंडिंग की जा रही थी। इनका टारगेट पंजाब के युवाओं को धर्म और खालिस्तान के नाम पर बरगला कर पंजाब का माहौल बिगाड़ने का है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited