पंजाब पुलिस का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, बताया कैसे भागा अमृतपाल

जालंधर सीपी का कहना है कि हमारा मकसद पंजाब में कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। पंजाब पुलिस इसमें पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा, जल्द ही हम अमृतपाल को गिरफ्तार कर लेंगे।

अमृतपाल सिंंह (फाइल फोटो)

Amritpal Singh News: वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल के ममाले में पुलिस ने अबतक का सबसे बड़ा अपडेट जारी किया है। पुलिस ने अमृतपाल के पुलिस से बच भागने की पूरी कहानी मीडिया के साथ साझा की है। पंजाब पुलिस का कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नहीं है। लॉ एंड ऑर्डर के साथ खिलवाड़ करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

जानें कैसे भागा अमृतपालजालंधर के पुलिस कमिश्नर केएस चहल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने अमृतपाल का करीब 20 से 25 किलोमीटर तक पीछा किया। हालांकि, गलियों का फायदा उठाकर अमृतपाल भागने में कामयाब रहा। उन्होंने कहा, यह एक चोर-पुलिस की खेल की तरह है, कभी वह कामयाब होते हैं, लेकिन आखिरी में हम ही कामयाब होंगे और अमृतपाल जल्द ही हमारी गिरफ्त में होगा।

End Of Feed