Amritpal Singh अब भी पकड़ से बाहर, अगर पकड़ा गया तो क्या-क्या मिलेगा, डेरा कर रहा मदद?- Video
Fugitive Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह का करीबी सहयोगी पपलप्रीत होशियारपुर में 'डेरा' के सीसीटीवी फुटेज में दिखा है, वहीं अमृतपाल सिंह का पता फिलहाल तक नहीं चल पाया है, पंजाब पुलिस उसे शिद्दत से तलाश रही है।
खालिस्तानी समर्थक Amritpal Singh की तलाश में Punjab Police ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. अमृतपाल सिंह छिपने के लिए छोटे-छोटे डेरों की मदद ले रहा है, जिसको लेकर पंजाब पुलिस ने 300 डेरों में सर्च ऑपरेशन चलाया है वहीं सोशल मीडिया पर आए एक ताजा सीसीटीवी फुटेज में अलगाववादी अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी पपलप्रीत सिंह को कथित रूप से होशियारपुर के एक गांव के 'डेरा' में देखा जा सकता है। वहीं पुलिस पंजाब शनिवार को भी जिले में पपलप्रीत की तलाश में जुटी रही।
कहा जा रहा है कि उक्त सीसीटीवी फुटेज 29 मार्च का है। गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले ही 28 मार्च को पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की एक टीम ने फगवाड़ा से एक इनोवा कार का पीछा किया था, उसे संदेह था कि अमृतपाल सिंह और उसका सहयोगी इस कार में हो सकते हैं। जिस 'डेरा' का फुटेज सामने आया है वह होशियारपुर जिले के तनौली गांव में में स्थित है, जबकि पुलिस यहां से महज दो-तीन किलोमीटर दूर मरनाइयां गांव में दोनों को तलाश रही है।
संबंधित खबरें
पपलप्रीत सिंह डेरा के CCTV फुटेज में देखा गया
सूत्रों का कहना है कि पपलप्रीत सिंह को बुधवार को सुबह डेरा के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया। संदेह है कि पपलप्रीत और अमृतपाल पुलिस द्वारा पीछा किए जाने के दौरान एक-दूसरे से अलग हो गए हैं।पपलप्रीत सिंह को अलगाववादी अमृतपाल सिंह का प्रमुख सलाहकार माना जाता है जो विभिन्न मुद्दों पर उसे सलाह देता रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को अमृतपाल की तलाश के क्रम में होशियारपुर जिले के ‘डेरा’ और ऐसे संभावित ठिकानों की तलाशी शुरू की। पुलिस संदिग्धों का पता लगाने के लिए ड्रोन का उपयोग कर रही है।
18 मार्च को हुई पुलिस कार्रवाई के बाद से ही अमृतपाल फरार
गौरतलब है कि 'वारिस पंजाब दे' के खिलाफ 18 मार्च को हुई पुलिस कार्रवाई के बाद से ही अमृतपाल फरार है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में वह भी दो वीडियो में नजर आया है और उसकी एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर आयी है।वीडियो में अलगाववादी को इस बात पर जोर देते हुए सुना जा सकता है कि वह भगोड़ा नहीं है और जल्दी ही सबके सामने आएगा।ऑडियो क्लिप में उसने इन अफवाहों को खारिज किया है कि वह अपने समर्थन को लेकर बातचीत कर रहा है और उसने 'अकाल तख्त' से सिख समुदाय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए 'सरबत खालसा' बुलाने को कहा।
अभियान पुलिस द्वारा एक इनोवा एसयूवी का पीछा करने से शुरू हुआ
अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी के होशियारपुर में होने की सूचना मिलने के बाद मंगलवार की रात से ही जिले में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि अभियान पुलिस द्वारा फगावाड़ा से एक इनोवा एसयूवी का पीछा करने से शुरू हुआ, उन्हें संदेह था कि उस कार में अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी हो सकते हैं। हालांकि, इनोवा में सवार लोग वाहन को मरनाइयां गांव के गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के पास छोड़कर फरार हो गए।ऐसा भी सूचना है कि संदिग्ध एसयूवी को वहां छोड़ने के बाद वे स्विफ्ट कार से आगे गए।पुलिस को फगवाड़ा से एक और वाहन मिला है और उन्हें संदेह है कि इसका उपयोग अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत सिंह ने किया होगा। पंजाब पुलिस 18 मार्च को जालंधर में पुलिस कार्रवाई के दौरान अमृतपाल के फरार होने के बाद से ही हाई अलर्ट पर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति... अमेरिका के 47वें प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी ने दी बधाई
Soldiers Martyred: जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में जवान शहीद
पहली बार प्रलय मिसाइल होगा गणतंत्र दिवस परेड में शामिल, जानिए इसकी खासियत
'मां निकिता के पास ही रहेगा अतुल सुभाष का बेटा', मृत AI इंजीनियर की मां को सुप्रीम कोर्ट से झटका
RG Kar Rape Murder: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, बंगाल CM ममता बनर्जी ने फैसले पर जताया 'असंतोष'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited