Amritpal Singh अब भी पकड़ से बाहर, अगर पकड़ा गया तो क्या-क्या मिलेगा, डेरा कर रहा मदद?- Video

Fugitive Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह का करीबी सहयोगी पपलप्रीत होशियारपुर में 'डेरा' के सीसीटीवी फुटेज में दिखा है, वहीं अमृतपाल सिंह का पता फिलहाल तक नहीं चल पाया है, पंजाब पुलिस उसे शिद्दत से तलाश रही है।

खालिस्तानी समर्थक Amritpal Singh की तलाश में Punjab Police ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. अमृतपाल सिंह छिपने के लिए छोटे-छोटे डेरों की मदद ले रहा है, जिसको लेकर पंजाब पुलिस ने 300 डेरों में सर्च ऑपरेशन चलाया है वहीं सोशल मीडिया पर आए एक ताजा सीसीटीवी फुटेज में अलगाववादी अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी पपलप्रीत सिंह को कथित रूप से होशियारपुर के एक गांव के 'डेरा' में देखा जा सकता है। वहीं पुलिस पंजाब शनिवार को भी जिले में पपलप्रीत की तलाश में जुटी रही।

संबंधित खबरें

कहा जा रहा है कि उक्त सीसीटीवी फुटेज 29 मार्च का है। गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले ही 28 मार्च को पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की एक टीम ने फगवाड़ा से एक इनोवा कार का पीछा किया था, उसे संदेह था कि अमृतपाल सिंह और उसका सहयोगी इस कार में हो सकते हैं। जिस 'डेरा' का फुटेज सामने आया है वह होशियारपुर जिले के तनौली गांव में में स्थित है, जबकि पुलिस यहां से महज दो-तीन किलोमीटर दूर मरनाइयां गांव में दोनों को तलाश रही है।

संबंधित खबरें

पपलप्रीत सिंह डेरा के CCTV फुटेज में देखा गया

संबंधित खबरें
End Of Feed