Breaking: हिरासत में ली गई अमृतपाल सिंह की पत्नी

Kirandeep Kaur : पंजाब पुलिस ने भगोड़े एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है। वह विदेश भागने के फिराक में थी। पंजाब पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि इमिग्रेशन के अधिकारी किरणदीप से पूछताछ कर रहे हैं। पंजाब पुलिस ने गुरुवार को अमृतसर के श्री गुरु राम दास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया। वह लंदन भागने के फिराक में थी।

एयरपोर्ट से हिरासत में ली गई अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर।

Kirandeep Kaur : पंजाब पुलिस ने भगोड़े एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है। वह विदेश भागने के फिराक में थी। पंजाब पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि इमिग्रेशन के अधिकारी किरणदीप से पूछताछ कर रहे हैं। पंजाब पुलिस ने गुरुवार को अमृतसर के श्री गुरु राम दास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया। वह लंदन भागने के फिराक में थी। कौर विमान में सवार ही होने वाली थी कि वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई।

लंदन की डेड़ बजे की फ्लाइट पकड़ने वाली थी

कौर डेड़ बजे की फ्लाइट से उड़ान भरने वाली थी। बता दें कि अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है। पंजाब पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। उसकी तलाश कई राज्यों में की जा रही है लेकिन अमृतपाल पुलिस को चकमा देता आ रहा है। कौर अमृतसर के पास अमृतपाल के घर पर थी लेकिन गुरुवार को वह लंदन जाने के लिए निकली।

पुलिस ने विमान में सवार होने से रोका

एयरपोर्ट पर कौर के पहुंचने की भनक पुलिस को लग गई। इसके बाद उसने विमान में उसे सवार होने से रोक दिया। सूत्रों का कहना है कि कौर लंदन क्यों जा रही थी और वह किससे मिलने वाली थी? उससे ये सारे सवाल किए जा रहे हैं।

End Of Feed