अमृतपाल की पत्नी किरनदीप ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसे इस खालिस्तानी नेता के आई थी करीब
किरणदीप ने कहा कि उन्हें अमृतपाल की गतिविधियों से जुड़े जोखिमों के बारे में पता था। किरणदीप ने यह भी बताया कि दोनों के बीच पहली बार बातचीत कैसे शुरू हुई।
अमृतपाल की पत्नी किरनदीप ने तोड़ी चुप्पी
Amritpal Singh’s wife Kirandeep Kaur: भगोड़े अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए शुरू की गई पुलिस की मुहिम के बीच खालिस्तानी नेता की पत्नी किरणदीप कौर ने आखिरकार इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। किरणदीप ने अमृतपाल की गतिविधियों का बचाव करते हुए कहा कि वह कुछ भी गलत नहीं कर रहा है और पुलिस ही गलत कार्रवाई कर रही है। अमृतपाल को बेगुनाह बताते हुए किरणदीप कौर ने द वीक अखबार को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उसके पति को पकड़ने के लिए अवैध तरीके से छापेमारी की जा रही है।
किरणदीप कौर (Twitter)
किरणदीप ने आगे कहा कि उन्हें अमृतपाल की गतिविधियों से जुड़े जोखिमों के बारे में पता था। किरणदीप ने यह भी बताया कि दोनों के बीच पहली बार बातचीत कैसे शुरू हुई। किरणदीप ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अमृतपाल की एक पोस्ट देखी और उसे मैसेज किया। इंस्टाग्राम पोस्ट में अमृतपाल सिख धर्म को बचाने और अपनी भाषा के प्रचार-प्रसार की बात कर रहा था। किरणदीप ने कहा कि उस समय उन्हें नहीं पता था कि वे शादी करेंगे।
अमृतपाल सिंह-किरणदीप की प्रेम कहानी
किरणदीप कौर ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर अमृतपाल को तारीफ भरे संदेश भेजती थीं और दोनों के बीच बातचीत होने लगी। अमृतपाल उसके प्रति आकर्षित था क्योंकि ब्रिटेन में अपनी परवरिश के बावजूद वह मांसाहारी भोजन नहीं करती है, शराब नहीं पीती है और दिन में पांच बार प्रार्थना करती है। अमृतपाल सिंह की पत्नी ने कहा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसने मुझसे शादी इसलिए की क्योंकि वह चाहता था कि मैं किसी जत्थेबंदी (सिख समूह) का हिस्सा बनूं। यहां तक कि मैंने उससे पूछा था कि क्या वह मुझसे शादी करने को लेकर आश्वस्त है क्योंकि मैं उसकी तरह धार्मिक नहीं हूं।
किरणदीप ने अमृतपाल सिंह को एक केयरिंग और अच्छा पति बताते हुए कहा कि वह इस बात को लेकर स्पष्ट था कि अगर उसे मेरे और आंदोलन के बीच चयन करना है, तो वह पंथ को चुनेगा। अमृतपाल को एक आदर्श पति बताते हुए किरणदीप ने कहा कि वारिस पंजाब दे के खिलाफ कार्रवाई शुरू होने के बाद से उन्हें अमृतपाल के ठिकाने के बारे में पता नहीं है।
अमृतपाल 10 दिनों से फरार
पंजाब पुलिस द्वारा 18 मार्च को जालंधर में अमृतपाल के काफिले को रोकने के बाद से वह अब तक फरार है। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए अमृतपाल सिंह 10 दिनों से मारा-मारा फिर रहा है। अमृतपाल के देश से भाग जाने की भी संभावना है। बताया जा रहा है कि वह नेपाल में हो सकता है, इसे लेकर भारत सरकार ने अलर्ट भी जारी किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited