Amritsar Jamnagar Expressway: 100 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां! गुजरात से पंजाब पहुंचने में लगेंगे र्सिफ 12 घंटे, जानिए सबकुछ
Amritsar Jamnagar Expressway: भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे देश के चार राज्य पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात से गुजरने वाला अमृतसर-भटिंडा-जामनगर एक्सप्रेसवे का नितिन गडकरी ने राजस्थान के बीकानेर में निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उत्तरी और मध्य भारत के बीच बेहतर कनेक्टिविटी देगा। 23 घंटों का सफर सिर्फ 12 घंटे में पूरा होगा।
Amritsar Bhatinda Jamnagar Expressway: नितिन गडकरी ने निरीक्षण किया और दी खास जानकारी
Amritsar Jamnagar Expressway: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे देश के चार राज्य पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात से गुजरने वाला अमृतसर-भटिंडा-जामनगर एक्सप्रेसवे (Amritsar Bhatinda Jamnagar Expressway) का 22 मई को राजस्थान के बीकानेर में निरीक्षण किया। गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि राजस्थान प्रवास के दौरान 22 मई को भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बन रहे अमृतसर- भटिंडा-जामनगर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के प्रथम चरण का मुआयना किया। 22500 करोड़ रुपए के निवेश से अमृतसर को जामनगर से जोड़ने वाला 917 किमी लंबाई का ग्रीनफील्ड 6-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड कॉरिडोर उत्तरी और मध्य भारत के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने तथा आयात और निर्यात गतिविधियों को बढ़ाने की मजबूत पहल है। साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 के अंत तक राजस्थान की सड़कें अमेरिका जैसी हो जाएंगी, जिससे यह एक खुशहाल और समृद्ध राज्य बन जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र में सभी का उद्देश्य देश के गांवों को खुशहाल और समृद्ध बनाना है। इस हाइवे का काम सितंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।
Amritsar Jamnagar Expressway: 100 किमी प्रति घंटे रफ्तार से दौड़ सकेंगी गाड़ियां
नितिन गडकरी ने कहा कि इस मार्ग के राजस्थान में 15000 करोड़ रुपए की लागत से 637 किमी 6-लेन इकोनॉमिक का 93% काम पूरा हुआ है। यह कॉरिडोर पंजाब में 155 किमी और गुजरात में 125 किमी बन रहा है। उद्योगों और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना यह इस परियोजना का महत्वपूर्ण उद्येश्य है। भविष्य में 10-लेन तक विस्तार के विकल्प के साथ 6-लेन राजमार्ग को 100 किमी प्रति घंटा रफ्तार की गति के लिए डिजाइन किया जा रहा है।
Amritsar Jamnagar Expressway: 23 घंटों की दूरी सिर्फ 12 घंटों में होगी तय
इस परियोजना से अमृतसर और जामनगर के बीच यात्रा की दूरी 23 घंटों की बजाय सिर्फ 12 घंटों में तय की जा सकेगी। यह कॉरिडोर पंजाब - हरियाणा-राजस्थान और गुजरात इन 4 राज्यों के 15 जिलों से गुजरता है। यह कॉरिडोर पंजाब-हरियाणा-जम्मू और कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों को जामनगर और कांडला में गुजरात के प्रमुख वाणिज्यिक बंदरगाहों से जोड़ने के लिए एक अभिन्न धमणी के रुप में कार्य करेगा।
Amritsar Jamnagar Expressway: तीन रिफाइनरियों को जोड़ रहा है यह कोरिडोर
गडकरी ने कहा कि यह ऐसा कॉरिडोर है, जो देश की तीन रिफाइनरियों को जोड़ रहा है, जिसमें पंजाब की बठिंडा रिफाइनरी, राजस्थान की बाड़मेर रिफाइनरी और गुजरात की जामनगर रिफाइनरी शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम कम होंगे।
Amritsar Jamnagar Expressway: 7 बंदरगाह और 9 प्रमुख एयरपोर्ट से जुडेंगे
गति शक्ति के स्पिरिट से विकसित यह कॉरिडोर 7 बंदरगाह, 9 प्रमुख एयरपोर्ट और एक मल्टी मोडल लॉजिस्टिक पार्क को जोड़ता है। यह कॉरिडोर अमृतसर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और कच्छ जैसे पर्यटन स्थलों के लिए उच्च प्रति की कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उपयोगकर्ता सुविधा में सुधार के लिए रेस्तरां, धाबों, होटल, शयनगृह, पेट्रोल पंप, दुकानों, इवी चार्चिंग स्टेशनों तथा हेलिपैड के लिए सुविधाओं के साथ 32 सड़क किनारे विश्व स्तरीय सुविधाएं स्थापित की जा रही है।
Amritsar Jamnagar Expressway:लुधियाना से कनेक्ट होगा यह एक्सप्रेसवे
अमृतसर-जामनगर कॉरिडोर से लुधियाना को कनेक्ट करने के लिए 2,500 करोड़ रुपए की लागत से 75 किमी 4-लेन लुधियाना-भटिंडा ग्रीनफील्ड हाइवे बनाया जा रहा है। यह मार्ग राजस्थान के प्रमुख नगरों को पंजाब के प्रमुख शहर लुधियाना से जोड़ेगा। इस मार्ग के बनने से राजस्थान और पंजाब के बीच कारोबारी गतिविधियों में वृद्धि होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
'तीन महीने में मुझे दूसरी बार CM आवास से बाहर फेंका', केंद्र सरकार पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का बड़ा आरोप
Milkipur Seat: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट उपचुनाव में 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 को रिजल्ट
बीकानेर हाउस को अटैच करने के आदेश पर लगी अंतरिम रोक रहेगी जारी, पटियाला हाउस कोर्ट का निर्देश
आसाराम को मिली सबसे बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर दी 31 मार्च तक अंतरिम जमानत
'स्कूल से बच्चे को अपने पास ले गई निकिता', वकील ने SC को बताया; अतुल की मां ने की है कस्टडी की मांग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited