Amritsar Jamnagar Expressway: 100 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां! गुजरात से पंजाब पहुंचने में लगेंगे र्सिफ 12 घंटे, जानिए सबकुछ

Amritsar Jamnagar Expressway: भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे देश के चार राज्य पंजाब, राजस्‍थान, हरियाणा और गुजरात से गुजरने वाला अमृतसर-भटिंडा-जामनगर एक्सप्रेसवे का नितिन गडकरी ने राजस्थान के बीकानेर में निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उत्तरी और मध्य भारत के बीच बेहतर कनेक्टिविटी देगा। 23 घंटों का सफर सिर्फ 12 घंटे में पूरा होगा।

Amritsar Bhatinda Jamnagar Expressway: नितिन गडकरी ने निरीक्षण किया और दी खास जानकारी

Amritsar Jamnagar Expressway: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे देश के चार राज्य पंजाब, राजस्‍थान, हरियाणा और गुजरात से गुजरने वाला अमृतसर-भटिंडा-जामनगर एक्सप्रेसवे (Amritsar Bhatinda Jamnagar Expressway) का 22 मई को राजस्थान के बीकानेर में निरीक्षण किया। गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि राजस्थान प्रवास के दौरान 22 मई को भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बन रहे अमृतसर- भटिंडा-जामनगर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के प्रथम चरण का मुआयना किया। 22500 करोड़ रुपए के निवेश से अमृतसर को जामनगर से जोड़ने वाला 917 किमी लंबाई का ग्रीनफील्ड 6-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड कॉरिडोर उत्तरी और मध्य भारत के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने तथा आयात और निर्यात गतिविधियों को बढ़ाने की मजबूत पहल है। साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 के अंत तक राजस्थान की सड़कें अमेरिका जैसी हो जाएंगी, जिससे यह एक खुशहाल और समृद्ध राज्य बन जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र में सभी का उद्देश्य देश के गांवों को खुशहाल और समृद्ध बनाना है। इस हाइवे का काम सितंबर 2023 तक पूरा होने की उम्‍मीद है।

Amritsar Jamnagar Expressway: 100 किमी प्रति घंटे रफ्तार से दौड़ सकेंगी गाड़ियां

नितिन गडकरी ने कहा कि इस मार्ग के राजस्थान में 15000 करोड़ रुपए की लागत से 637 किमी 6-लेन इकोनॉमिक का 93% काम पूरा हुआ है। यह कॉरिडोर पंजाब में 155 किमी और गुजरात में 125 किमी बन रहा है। उद्योगों और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना यह इस परियोजना का महत्वपूर्ण उद्येश्य है। भविष्य में 10-लेन तक विस्तार के विकल्प के साथ 6-लेन राजमार्ग को 100 किमी प्रति घंटा रफ्तार की गति के लिए डिजाइन किया जा रहा है।

Amritsar Jamnagar Expressway: 23 घंटों की दूरी सिर्फ 12 घंटों में होगी तय

इस परियोजना से अमृतसर और जामनगर के बीच यात्रा की दूरी 23 घंटों की बजाय सिर्फ 12 घंटों में तय की जा सकेगी। यह कॉरिडोर पंजाब - हरियाणा-राजस्थान और गुजरात इन 4 राज्यों के 15 जिलों से गुजरता है। यह कॉरिडोर पंजाब-हरियाणा-जम्मू और कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों को जामनगर और कांडला में गुजरात के प्रमुख वाणिज्यिक बंदरगाहों से जोड़ने के लिए एक अभिन्न धमणी के रुप में कार्य करेगा।

Amritsar Jamnagar Expressway: तीन रिफाइनरियों को जोड़ रहा है यह कोरिडोर

गडकरी ने कहा कि यह ऐसा कॉरिडोर है, जो देश की तीन रिफाइनरियों को जोड़ रहा है, जिसमें पंजाब की बठिंडा रिफाइनरी, राजस्थान की बाड़मेर रिफाइनरी और गुजरात की जामनगर रिफाइनरी शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम कम होंगे।

End Of Feed