Amritsar Jamnagar Expressway: चार राज्यों को जोड़ेगा, 26 घंटे का सफर 13 घंटे में होगा पूरा, विस्तार से जानिए

Amritsar Jamnagar Expressway: पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात को जोड़ने नेशनल हाईवे अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य काफी तेजी से हो रहा है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसका निरीक्षण करने जा रहे है। 26 घंटे का सफर 13 में होगा पूरा।

Amritsar Jamnagar Expressway: अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से गुजरेगा।

Amritsar Jamnagar Expressway: देश के दूसरे सबसे लंबे एक्सप्रेसवे 4 राज्यों को जोड़ने वाली विशाल फ्लैगशिप रोड परियोजना के लिए काम जोरों पर है। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात को जोड़ने वाला बड़ा नेशनल हाईवे होगा। सितंबर 2023 तक इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने की उम्मीद है। 1224 किलोमीटर लंबे अमृतसर-जामनगर राजमार्ग का निर्माण तय कार्यक्रम के मुताबिक चल रहा है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि 22 मई 2023 सोमवार शाम 4:20 बजे राजस्थान के बीकानेर में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करेंगे।

Amritsar Jamnagar Expressway: 26 घंटे का सफर 13 घंटे में होगा पूरा

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे से यात्रा के समय की बचत होगी। ईंधन की लागत में काफी कमी आएगी। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे दोनों शहरों के बीच की यात्रा समय को आधा कर देगा। वर्तमान में 1430 किलोमीटर दूरी होने से 26 घंटे का समय लगता है। एक्सप्रेसवे बनने से सफर की यह दूरी घटाकर 1224 किलोमीटर हो जाएगी। साथ ही स्मूथ एक्सप्रेसवे बनने से तेज रफ्तार में गाड़ियां चलेंगी जिससे सफर 13 घंटे में पूरा हो जाएगा।

Amritsar Jamnagar Expressway: अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे उत्तर भारत के प्रमुख औद्योगिक और कृषि केंद्रों को कांडला और जामनगर में पश्चिम भारत के बंदरगाहों से जोड़ेगा। एक बार पूरा हो जाने पर एक्सप्रेसवे भटिंडा, लुधियाना और बद्दी जैसे औद्योगिक शहरों को बढ़ावा मिलेगा। राष्ट्रीय राजधानी को दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के जरिये अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। यह इसे जम्मू-कश्मीर से भी जोड़ेगा।

End Of Feed