Amul Milk Price: त्योहारी सीजन में महंगाई का एक झटका, अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम
Amul Milk Price Hike: दिवाली के त्योहारी सीजन में आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. अमूल डेयरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अचानक हुई बढ़ोतरी का पता लोगों को तब लगा जब आज सुबह उन्होंने मंहगे दामों में दूध खरीदा।
अमूल के दूध के दामों में इजाफा
Amul Milk Price Hike: दिवाली से पहले आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। अमूल ने अपने दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की है। अब एक लीटर फुल क्रीम दूध के लिए 61 की जगह 63 रुपये देने होंगे। यह बढ़ोत्तरी आज से ही लागू हो गई है। दूध की बढ़ती कीमतों पर कंपनी ने कहा है कि बढ़ती लागत की वजह से यह फैसला लिया गया है। इससे पहले अगस्त में ही कंपनी 2 रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोत्तरी की है।
लगातार हो रहा है इजाफाइससे पहले अमूल ने अगस्त में अपने दाम बढ़ाए थे। अब अमूल के दामों में इजाफा होने के बाद मदर डेयरी के दूध के दाम बढ़ने की पूरी संभावना है। दूध की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम आदमी को झटका लगा है। कीमतों में इजाफा ऐसे समय में हुआ है जब देश में खुदरा महंगाई दर पिछले काफी समय से रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई है।
एफएसएसएआई का नया नियमआपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही खाद्य नियामक एफएसएसएआई ने देश में मौजूदा विदेशी खाद्य उत्पाद निर्माताओं के लिए भी भारत में मांस, दूध और बच्चों का खाद्य उत्पाद निर्यात करने के लिए उसके समक्ष पंजीकरण कराने को अनिवार्य बना दिया है। यह आदेश एक फरवरी 2023 से प्रभावी होगा। आदेश में कहा गया कि पांच श्रेणियों में दूध और दूध उत्पाद, मांस और पॉल्ट्री, मछली समेत मांस उत्पाद, अंडा पाउडर, नवजात बच्चों की खाद्य सामग्री आदि शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
किशोर जोशी author
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited