Amul Milk Price: त्योहारी सीजन में महंगाई का एक झटका, अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम

Amul Milk Price Hike: दिवाली के त्योहारी सीजन में आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. अमूल डेयरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अचानक हुई बढ़ोतरी का पता लोगों को तब लगा जब आज सुबह उन्होंने मंहगे दामों में दूध खरीदा।

अमूल के दूध के दामों में इजाफा

Amul Milk Price Hike: दिवाली से पहले आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। अमूल ने अपने दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की है। अब एक लीटर फुल क्रीम दूध के लिए 61 की जगह 63 रुपये देने होंगे। यह बढ़ोत्तरी आज से ही लागू हो गई है। दूध की बढ़ती कीमतों पर कंपनी ने कहा है कि बढ़ती लागत की वजह से यह फैसला लिया गया है। इससे पहले अगस्त में ही कंपनी 2 रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोत्तरी की है।

लगातार हो रहा है इजाफाइससे पहले अमूल ने अगस्त में अपने दाम बढ़ाए थे। अब अमूल के दामों में इजाफा होने के बाद मदर डेयरी के दूध के दाम बढ़ने की पूरी संभावना है। दूध की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम आदमी को झटका लगा है। कीमतों में इजाफा ऐसे समय में हुआ है जब देश में खुदरा महंगाई दर पिछले काफी समय से रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई है।

End Of Feed