Earthquake in Chamba: हिमाचल के चंबा में हिली धरती, 5.3 की तीव्रता से आया भूकंप; सहम उठे लोग

Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के चंबा में गुरुवार रात भूकंप के झटके महसूस किए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी साझा की है कि आज रात 21:34 बजे हिमाचल प्रदेश के चंबा में रिक्टर स्केल पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया।

हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप।

Chamba Earthquake: हिमाचल प्रदेश के चंबा में बृहस्पतिवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। ये भूकंप रात 9 बजकर 34 मिनट पर आया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है, जो जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। इसका केंद्र बिंदु चम्बा बताया जा रहा है। भूकंप के बारे फिलहाल अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।

किसी तरह की हताहत की सूचना नहीं

फिलहाल किसी तरह की कोई हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है, मतलब किसी के जानमाल की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि जब भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए तो वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

जब भूकंप ने हिमाचल को दहला दिया था

हिमाचल प्रदेश में भूकंप को लेकर लोगों में काफी खौफ देखने को मिलता है। याद दिला दें कि वर्ष 1905 के 4 अप्रैल को सूबे कांगड़ा में भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। उस वक्त 7.8 की तीव्रता से भूकंप आया और भारी नुकसान पहुंचाया था। इस भूकंप में करीब 20000 लोग मारे गए थे।
End Of Feed