पवन एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, TTE ने CPR देकर बचाई जान-VIDEO

Heart Attack in Train: बिहार के दरभंगा से वाराणसी जा रही पवन एक्सप्रेस ट्रेन में एक बुजुर्ग पैसेंजर को हार्ट अटैक आया जिसके बाद टीटीई ने CPR देकर उसकी जान बचाई।

TTE ने CPR देकर बचाई मरीज की जान

मुख्य बातें
  1. टीटीई ने अपनी सतर्कता और सूझबूझ से एक बुजुर्ग यात्री की जान बचा ली
  2. उसे हार्ट आया था जिसे ऑन ड्यूटी TTE ने CPR दिया जिससे उनकी सांसे लौट आईं
  3. उनके साथ यात्रा कर रहे भाई ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देकर मदद मांगी थी
Heart Attack in Train: बिहार के दरभंगा से वाराणसी जा रही पवन एक्सप्रेस में ड्यूटी कर रहे एक टीटीई ने अपनी सतर्कता और सूझबूझ से एक बुजुर्ग यात्री की जान बचा ली उसे हार्ट आया था जिसे ऑन ड्यूटी TTE ने CPR दिया जिससे उनकी सांसे लौट आईं, उनके साथ यात्रा कर रहे भाई ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देकर मदद मांगी।
ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात TTE ने मौके पर पहुंचकर पैसेंजर को CRP दिया जिससे उनकी जान बच गई वहीं रेलवे ने TTE के लिए इनाम का ऐलान किया है।
बताते हैं कि दरभंगा से पवन एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास कोच में अपने भाई के साथ सवार हुए 65 साल के एक बुजुर्ग को ट्रेन में ही सीने में तेज दर्द उठा और वे गिर गए साथ में यात्रा कर रहे भाई ने तुरंत रेलवे के हेल्प लाइन नंबर पर मदद मांगी।
End Of Feed