UP News: भ्रष्टाचार के खिलाफ 4 महीने से धरना देते हुए एक बुजुर्ग की मौत, मथुरा का है मामला

Protesting against Corruption: सरकारी विभागों में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार को लेकर यूपी के मथुरा में एक बुजुर्ग शख्स पिछले 4 महीने से धरने पर बैठा था, उसकी मौत हो गई है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ 4 महीने से धरना देते हुए एक बुजुर्ग की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

Protesting against Corruption: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सरकारी विभागों में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने घर के पास एक मंदिर में पिछले चार महीने से धरने पर बैठे एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। माट तहसील के उप जिलाधिकारी आदेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले चार महीने से अपने घर के पास स्थित एक मंदिर में धरने पर बैठे शंकरगढ़ी गांव निवासी 66 साल के देवकीनंदन शर्मा की विगत 11 जून की शाम को तबीयत अचानक बिगड़ गई।

कुमार ने बताया कि उन्हें पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन हालत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिजन के मुताबिक देवकीनंदन पंचायती राज तथा अन्य सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में पिछले चार महीने से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे।

End Of Feed