अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान शहीद, 3 जख्मी; कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी

कश्मीर टाइगर्स को पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का मुखौटा संगठन माना जाता है। सुरक्षाकर्मियों का दावा है कि अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के तुरंत बाद वे जम्मू-कश्मीर में उभरे।

अनंतनाग में आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़

मुख्य बातें
  • जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़
  • कश्मीर टाइगर्स के आतंकियों को सेना ने घेरा
  • सेना के दो जवान घायल

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के दूरदराज के इलाके में जंगल में शनिवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि अन्य तीन जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके के अहलान गडोले में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की तरफ से सर्च पार्टियों पर गोलीबारी करने पर सुरक्षा बलों ने जवाब में गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और आतंकियों की छानबीन की जा रही है।

End Of Feed