Jammu-Kashmir: आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ जारी, अनंतनाग एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर

Encounter In Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के तंगपावा इलाके में रविवार शाम को हुई मुठभेड़ में इससे पहले एक आतंकवादी मारा गया था।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी ढेर

मुख्य बातें
  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी ढेर
  • मुठभेड़ में अभी तक दो आतंकी किए गए ढेर
  • इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी, और आतंकियों के छिपे होने की आशंका

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियो (Terrorist) के बीच मुठभेड़ (Encounter) जारी है। अभी तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन (Search Operation) जारी है। आशंका है कि यहां और भी आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Police) ने ट्वीट करते हुए बताया कि अनंतनाग एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं, तलाशी अभियान जारी है।

संबंधित खबरें

तलाशी अभियान के दौरान चलाई गोलीपुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी की विशिष्ट जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के इस जिले के तांगपावा इलाके में रविवार रात घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। अधिकारी ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में सोमवार सुबह दो आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों एवं उनके संगठन की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed