Rashtravad: LIVE डिबेट में एंकर सुशांत सिन्हा ने सीपीआई नेता को अतुल अंजान को दिया करारा जवाब

Rashtravad: टाइम्स नाउ नवभारत के खास शो राष्ट्रवाद में एंकर सुशांत सिन्हा ने देश की विदेश नीति पर सवाल किया तो सीपीआई के नेता अतुल अंजान ने कहा कि ये एक व्यक्ति की विदेश नीति नहीं है। इसके जवाब में सुशांत सिन्हा ने कहा कि जब आलोचना होती है तो प्रधानमंत्री मोदी की होती है, और जब तारीफ की होती है तो वह देश की होती है...क्या ये विपक्ष का तरीका ठीक है।

Rashtravad: मॉस्को में Valdai Discussion Club की 19वीं वार्षिक बैठक के दौरान रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जमकर तारीफ की। साथ ही पुतिन ने भारत-रूस संबंधों (India-Russia Relations) की भी बात कही। इधर देश में आए दिन केंद्र सरकार की विदेश नीति (Foreign Policy) पर सवाल विपक्ष सवाल उठाता रहा है, लेकिन सवाल है कि क्या मोदी सरकार में भारत विदेश नीति विफल साबित हुई है?

संबंधित खबरें

इस मुद्दे पर टाइम्स नाउ नवभारत के खास शो राष्ट्रवाद में एंकर सुशांत सिन्हा ने देश की विदेश नीति पर सवाल किया तो सीपीआई के नेता अतुल अंजान ने कहा कि ये एक व्यक्ति की विदेश नीति नहीं है। इसके जवाब में सुशांत सिन्हा ने कहा कि जब आलोचना होती है तो प्रधानमंत्री मोदी की होती है, और जब तारीफ की होती है तो वह देश की होती है...क्या ये विपक्ष का तरीका ठीक है।

संबंधित खबरें
End Of Feed