Gujarat:'...और गुजरात में जलने लगी सरकारी फाइलें' पुराने सचिवालय में लगी आग पर कांग्रेस ने ली चुटकी

Gujarat News: गांधीनगर के पुराने सचिवालय में आग लग गई है जिसे दमकल विभाग द्वारा चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया है। इस अग्निकांड में किसी तरह के जनहानि का नुकसान नहीं हुआ है। कांग्रेस ने इस अग्निकांड को लेकर राज्य सरकार पर तंज कसते हुए वीडियो ट्वीट किया है।

Gujarat: गांधीनगर पुराने सचिवालय के ब्लॉक नंबर 16 कार्यालय में लगी आग

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात के गांधीनगर (Gandhinagar) स्थित जूना में पुराने सचिवालयमें शुक्रवार को अचानक से भीषण आग (Fire) लग गई। आग सुबह करीब साढ़े आठ बजे ब्लॉक 16 की दूसरी मंजिल पर स्थित सरकारी दफ्तर में लगी। तुरंत इसकी खबर दमकल विभाग को दी गई और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत ये रही कि दफ्तर बंद होने से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आग में कई फाइलें जलकर राख हो गईं। एक दमकलकर्मी के भी चोटिल होने की खबर है। आग लगने की घटना पर कांग्रेस ने तंज कसा है।

संबंधित खबरें

कांग्रेस ने ट्वीट किया वीडियोकांग्रेस ने आग लगने की घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, '...और गुजरात में जलने लगी सरकारी फाइलें। गुजरात के पुराने सचिवालय में आज आग लग गई। चुनाव से ठीक पहले आग लगना बताता है कि BJP को सत्ता जाने की भनक लग गई है। इसी घबराहट में 27 साल के भ्रष्टाचार की फाइलें जला रहे हैं।' वहीं भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट करते हुए लिखा, '27 सालों के भ्रष्टाचार की गवाह Gujarat Files को जलाने की शुरुआत हो चुकी है। धू-धूकर जल रही ये इमारत गुजरात का पुराना सचिवालय है, जहां सरकारी फाइल्स रखी हुई थी। ये सयोंग था या फिर प्रयोग?'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed