अंडमान और निकोबार कमांड ने किया बड़ा युद्धाभ्यास KAVACH, अब तक की सबसे बड़ी ज्वाइंट एक्सरसाइज
कवच नाम से चलाए गए इस युद्धाभ्यास में आधुनिक तरीकों से अभ्यास किया गया। यह इस लिहाज से जरूरी है कि चीन निकोबार से करीब 55 किलोमीटर दूर कोको द्वीप पर निगाहें गढ़ाए हुए है।
डमान और निकोबार कमांड ने किया बड़ा युद्धाभ्यास
Exercise Kavach: अंडमान और निकोबार कमांड ने 5 अप्रैल को सेना, नौसेना, वायु सेना और तटरक्षक बल ने मिलकर बड़े पैमाने पर संयुक्त सैन्य अभ्यास कवच (EX-KAVACH) का आयोजन किया गया। इस संयुक्त सेना अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त युद्ध लड़ने की क्षमताओं और परिचालन तालमेल को ठीक करना है। अंडमान निकोबार कमांड (ANC) ने कहा कि संयुक्त बलों ने जमीन-जल में लैंडिंग, एयर-लैंडेड ऑप्स, हेलीबोर्न ऑप्स और विशेष बलों को शामिल करते हुए मल्टी-डोमेन अभ्यास किए।
अब तक की सबसे बड़ी ज्वाइंट एक्सरसाइजभारत की पहली और इकलौती ट्राई सर्विस थिएटर कमांड अंडमान और निकोबार कमांड में चीन को चुनौती देने के लिए अब तक की सबसे बड़ी ज्वाइंट एक्सरसाइज की गई। एक्सरसाइज कवच नाम के इस युद्धाभ्यास में भारतीय सेना, नौसेना, भारतीय वायु सेना और इंडियन कोस्ट गार्ड एक्चुअल युद्ध की तैयारी करते हुए दिखाई दिए। अंडमान और निकोबार कमांड में तमाम तरह के एमफीबिएस ऑपरेशन लगातार किए जाते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर सेना के सभी अंगों का तालमेल दुश्मन पर भारी भारी पड़ सके।
युद्धाभ्यास कवच में इंट्रॉपरेबिलिटी को बढ़ाने के लिए अभ्यास किया गया। इसमें युद्ध की वास्तविक परिस्थितियों को बनाकर सेना, नौसेना, भारतीय वायुसेना और कोस्ट गार्ड के जवानों ने अपना युद्ध कौशल दिखाया। इस एक्सरसाइज के दौरान मल्टीरोल अभ्यास किए गए जिनमें एमफीबीएस लैंडिंग, एयर ऑपरेशन, हेलीबोर्न ऑपरेशन और रैपिड इंसर्शन जैसे तमाम ऑपरेशन शामिल थे। एक्सरसाइज में दिखाया गया कि किस तरह से युद्ध की स्थिति कम समय में स्पेशल फोर्स कमांडोज को युद्ध के क्षेत्र में लाया जा सकता है।
नेटवर्क और सर्विलांस को मजबूत रखते हुए युद्ध में लड़ाई के साथ-साथ इंफॉर्मेशन और आपसी कम्युनिकेशन क्षमताओं को भी परखा गया। 5 अप्रैल को रैपिड रिएक्शन क्षमताओं का जबरदस्त प्रदर्शन किया गया जिसमें शत्रु जीत ब्रिगेड, एयरफोर्स के स्पेशल दस्ते, नेवी के मार्कोस यानि मरीन कमांडोज, अंडमान निकोबार कमांड के जांबाज पूरी तैयारी के साथ दिखाई दिए। भारतीय सेना में लगातार जॉइंट मैनशिप को बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है ताकि आने वाली लड़ाइयों के लिए रक्षा क्षेत्र के सभी अंग एक साथ मिलकर पूरी ताकत से दुश्मन को जवाब दे सके।
हाल ही में मध्यप्रदेश के भोपाल में हुए कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी तरह की साझा तैयारी का रिव्यू भी किया था और जल्द ही थिएटर कमांड बनाने पर भी बातचीत की थी। देश की पहली जॉइंट ट्राय सर्विसेज कमांड यानि अंडमान निकोबार कमान में सेना के सभी अंगों का तालमेल और इंट्रॉपरेबिलिटी को तराशा जा रहा है और यह कमांड आगे बनने वाली थिएटर कमांड्स के लिए एक बेहतरीन मापदंड तैयार कर रही है। एक्सरसाइज कवच में अपनी समुद्री सीमाओं में दुश्मन की घुसपैठ खास तौर पर चीन की तरफ से होने वाली कोशिशों पर नियंत्रण और समुद्र में होने वाले युद्ध की परिस्थिति में दुश्मन को करारा जवाब देने की भारत की तैयारी पूरी दिखाई दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
19 सालों के पत्रकारिता के अपने अनुभव में मैंने राजनीति, सामाजिक सरोकार और रक्षा से जुड़े पहलुओं पर काम किया है। सीमाओं पर देश के वीरों का शौर्य, आत्मन...और देखें
आज की ताजा खबर 21 जनवरी 2025 LIVE Updates: ट्रंप ने अमेरिका को किया पेरिस जलवायु समझौते से बाहर, ताइवान में भूकंप के झटके
मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति... अमेरिका के 47वें प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी ने दी बधाई
Soldiers Martyred: जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में जवान शहीद
पहली बार प्रलय मिसाइल होगा गणतंत्र दिवस परेड में शामिल, जानिए इसकी खासियत
'मां निकिता के पास ही रहेगा अतुल सुभाष का बेटा', मृत AI इंजीनियर की मां को सुप्रीम कोर्ट से झटका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited