आंध्र प्रदेश के गोपी थोटाकुरा ने रचा इतिहास, टूरिस्ट बनकर अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय बने

गोपी थोटाकुरा 1984 में भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक और दूसरे भारतीय बन गए।

गोपी थोटाकुरा ने रचा इतिहास

Gopi Thotakura Creates History: आंध्र प्रदेश के उद्यमी और पायलट गोपी थोटाकुरा रविवार को एक खास इतिहास रचा। थोटाकुरा अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन के एनएस -25 मिशन (Blue Origin’s NS-25 mission) पर एक पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बन गए। थोटाकुरा को NS-25 मिशन के लिए छह चालक दल के सदस्यों में से एक के रूप में चुना गया था। वह 1984 में भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक और दूसरे भारतीय बन गए।

ब्लू ओरिजिन की सातवीं मानव उड़ान

ब्लू ओरिजिन की सातवीं मानव उड़ान एनएस-25 रविवार सुबह पश्चिम टेक्सास में लॉन्च साइट वन से रवाना हुई। कंपनी ने सोशल मीडिया पर घोषणा की। कंपनी ने कहा, आज, ब्लू ओरिजिन ने अपनी सातवीं मानव अंतरिक्ष उड़ान और न्यू शेपर्ड कार्यक्रम के लिए 25वीं उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की। हमारे अंतरिक्ष यात्री दल में शामिल हैं: मेसन एंजेल, सिल्वेन चिरोन, केनेथ एल. हेस, कैरोल स्कॉलर, गोपी थोटाकुरा और पूर्व वायु सेना कप्तान एड ड्वाइट, जिन्हें 1961 में राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी द्वारा देश के पहले अश्वेत अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना गया था लेकिन कभी उड़ान भरने का अवसर नहीं मिला।

इसमें कहा गया है कि न्यू शेपर्ड अब तक 37 लोगों को अंतरिक्ष में भेज चुका है, जिसमें आज का दल भी शामिल है। न्यू शेपर्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिल जॉयस ने कहा, जीवन बदलने वाला अनुभव प्रदान करने का अवसर देने के लिए हमारे अंतरिक्ष यात्री ग्राहकों को बहुत-बहुत धन्यवाद। शेपर्ड ने कहा, आपमें से प्रत्येक पृथ्वी के लाभ के लिए अंतरिक्ष तक सड़क बनाने के हमारे मिशन को आगे बढ़ाने में मदद करने वाले अग्रणी हैं।

End Of Feed