आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में डायरिया का कहर, 2 दिन में 5 लोगों की मौत; CM ने चिंता जताई

Diarrhea Case: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में डायरिया से पीड़ित 5 लोगों की मौत हो गई। दो दिनों में अबतक पांच लोगों की जान जा चुकी है। इसे लेकर सीएम ने अधिकारियों से बैठक की, जिसमें मरीजों की देखभाल के लिए 10 डॉक्टर और 40 कर्मियों की टीम को तैनात किया गया है। साथ ही साफ-सफाई और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं-

आंध्र प्रदेश में डायरिया का कहर (सांकेतिक फोटो)

Diarrhea Case: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो दिन में डायरिया के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को डायरिया के कारण हुईं पांच लोगों की मौत पर चिंता जताई है। सीएम ने अधिकारियों के साथ एक बैठक में गुरला मंडल मुख्यालय में पांच मौतों के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्र की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी मांगी।
डायरिया से पीड़ित 103 मरीजों का चल रहा इलाज
सीएम ने इस समस्या से पीड़ित लोगों को किस प्रकार उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है, गांव में स्वच्छता संबंधी क्या कार्य किए जा रहे हैं, इसकी भी जानकारी ली। मंगलवार को एक ही दिन में डायरिया की वजह से चार लोगों की मौत हो गई। डायरिया से पीड़ित 103 अन्य मरीजों का इलाज चल रहा है।
End Of Feed