यौन उत्पीड़न केस में वीर्य स्खलन जरूरी नहीं, आंध्र प्रदेश HC का Pocso से जुड़े केस में बड़ा निर्णय

Pocso Case: पॉक्सो से संबंधित एक मामले में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने बड़ा निर्णय दिया है। अदालत ने एक आरोपी की सजा को बरकरार रखते हुए खास टिप्पणी भी की।

यौन उत्पीड़न केस में वीर्य स्खलन जरूरी नहीं, पाक्सो केस में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट

Pocso Case: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (Pocso) अधिनियम मामले के तहत हाल में दोषी ठहराए गए एक व्यक्ति की सजा बरकरार रखते हुए कहा कि यौन उत्पीड़न को साबित करने के लिए वीर्य का स्खलन एक आवश्यक शर्त नहीं है। न्यायमूर्ति चीकती मानवेंद्रनाथ रॉय ने कहा कि अगर रिकॉर्ड पर मौजूद साक्ष्य से पता चलता है कि यौन संबंध बनाया गया था तो यह पॉक्सो अधिनियम की धारा तीन के तहत पारिभाषित यौन उत्पीड़न के अपराध को साबित करने के लिए पर्याप्त है।

संबंधित खबरें

निचली अदालत ने सुनाई थी सजा

संबंधित खबरें

न्यायमूर्ति रॉय ने 22 पृष्ठों के फैसले में कहा कि जब 12 साल से कम उम्र की लड़की के साथ यौन संबंध बनाए जाते हैं तो यह पॉक्सो कानून की धारा 5(एम) के तहत यौन उत्पीड़न की श्रेणी में आता है तथा धारा छह में दोषी के लिए सजा का प्रावधान है। 2015 में एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के दोषी व्यक्ति को 2016 में पश्चिम गोदावरी जिले के एलुरु में एक विशेष न्यायाधीश द्वारा 10 साल के कठोर कारावास तथा 5000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed