आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसा: मौतों का आंकड़ा बढ़ा, 13 हुई मृतकों की संख्या, 33 ट्रेनें भी कैंसिल

Andhra Pradesh Train Collision: रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, करीब 33 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है तो वहीं 22 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसके अलावा 11 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से बात की है।

आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसा

Andhra Pradesh Train Collision: आंध्र प्रदेश में रविवार शाम हुए ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ गई है। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौता हो चुकी है, वहीं करीब 29 लोग घायल भी हुए हैं। यह हादसा तब हुआ जब शाम करीब सात बजे विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। इस कारण विजयनगरम जिले के कंटाकापल्ले और अलमांडा रेलवे स्टेशनों के बीच दोनों यात्री ट्रनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। विजयनगरम एसपी ने बताया, अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 7 की पहचान हो चुकी है और शवों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।

जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन अब तक जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रेल मंत्री से हादसे की जानकारी ली है। उन्होंने पीएम रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को 2 लाख तो वहीं घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले आंध्र प्रदेश के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये व अन्य राज्य के मृतकों को 2 लाख रुपये देने की घोषण की है। गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

33 ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट डायवर्ट

ट्रेन हादसे के बाद रेलने ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, करीब 33 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है तो वहीं 22 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसके अलावा 11 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से बात की है और उन्हें आंध्र ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी।

End Of Feed