Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर, PM मोदी ने रेल मंत्री से की बात

Andhra Pradesh Train Accident: कोठावलासा 'मंडल' (ब्लॉक) में कंटकापल्ली जंक्शन के पास पलासा एक्सप्रेस की टक्कर के बाद विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

train accident help line number

आंध्र प्रदेश में दो ट्रेनों में हुई टक्कर

Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश में रविवार को भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। यहां दो ट्रेनों के बीच आपस में टक्कर हो गई है। इस रेल हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। इसी बीच रेलवे की ओर से हादसे के शिकार पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए है। वहीं पीएम मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर हादसे की जानकारी ली है।

कृपया ध्यान दें

आंध्र प्रदेश में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना को देखते हुए यात्रियों को सहायता प्रदान करने के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए जा रहे हैं।

  • एलुरु-08812232267
  • समालकोट-08842327010
  • राजमुंदरी -08832420541
  • त्यूणी- 08854-252172
  • अनाकापल्ले -08924221698
  • गुडुर-9494178434
अलामंदा और कंटाकापल्ले रेलवे खंड के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने के संबंध में विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर

  • बीएसएनएल- 08912746330, 08912744619
  • एयरटेल- 8106053051, 8106053052
  • बीएसएनएल- 8500041670, 8500041671
पीएम मोदी ने की बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो रेलगाड़ियों की टक्कर होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया और कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जारी एक पोस्ट में मोदी ने कहा- "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और अलामांडा और कांतकपल्ले खंड के बीच दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।"

कौन-कौन सी ट्रेन टकराई

कोठावलासा 'मंडल' (ब्लॉक) में कंटकापल्ली जंक्शन के पास पलासा एक्सप्रेस की टक्कर के बाद विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। विशाखापत्तनम-रायगड़ा ट्रेन विशाखापत्तनम से ओडिशा के रायगड़ा जा रही थी, जबकि पलासा एक्सप्रेस श्रीकाकुलम जिले के पलासा से विजयनगरम की ओर जा रही थी। स्थानीय पुलिस ने बचाव एवं राहत अभियान शुरू कर दिया है। दुर्घटनास्थल पर अंधेरा है, जिससे बचाव कार्य मुश्किल हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited