'ट्रेन का ड्राइवर फोन पर देख रहा था क्रिकेट'...,आंध्र प्रदेश रेल हादसे पर अश्विनी वैष्णव का बड़ा खुलासा
Andhra Pradesh Train Collision: आंध्र प्रदेश की घटना का जिक्र करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि रायगड़ा ट्रेन चालकों ने रेलवे सिग्नल को नजरअंदाज किया, जिससे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ।
आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसा
Andhra Pradesh Train Collision: आंध्र प्रदेश में बीते साल 29 अक्टूबर, 2023 को हुए रेल हादसे मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त ट्रेन का ड्राइवर और असिस्टेंड ड्राइवर फोन पर क्रिकेट मैच देख रहे थे। उन्होंने हादसे के पीछे इस वजह को जोड़ा है। इस दर्दनाक हादसे में 14 यात्रियों की मौत हो गई थी और करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
बता दें, आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कंटाकापलल्ली में हावड़ा-चेन्नई लाइव पर रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने विशाखापत्तनम पलासा ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिससे यह रेल हादसा हुआ। रेलवे नए सुरक्षा उपायों का जिक्र करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि यह हादसा इसलिए हुआ था क्योंकि ट्रेन के लोको पायलट और असिस्टेंड लोको पायलट का क्रिकेट मैच की वजह से ध्यान भटक गया था। उन्होंने कहा, अब हम ऐसे सिस्टम इंस्टाल कर रहे हैं, जो इस तरह की वजहों का पता चला सकें और सुनश्चित कर सकें कि लोको पायलट और असिस्टेंड लोको पायलट पूरी तरह से सतर्क रहें।
सिग्नल को किया गया नजरअंदाज
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम रेलवे यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान दे रहे हैं और हर घटना के पीछे के असल कारणों को तलाश करने की कोशिश कर रहते रहते हैं, जिससे एक समाधान मिल सके और हादसा न हो। उन्होंने आंध्र प्रदेश की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि रायगड़ा ट्रेन चालकों ने रेलवे सिग्नल को नजरअंदाज किया, जिससे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ।
अभी पब्लिक नहीं की गई है जांच रिपोर्ट
हालांकि, रेलवे सुरक्षा आयुक्त की ओर से इस हादसे की जांच रिपोर्ट अभी पब्लिक नहीं की गई है। प्रारंभिक जांच में यह जरूर पता चला है कि सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज किया जाना हादसे का कारण बना। इस हादसे के बाद रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर व असिस्टेंट ड्राइवर को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था, उन्होंने दो गलत ऑटो सिग्नल पास किए थे। इस हादसे में क्रू मेंबर्स के दोनों सदस्यों की मौत हो गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited