Andhra-Telangana Rain: आंध्र-तेलंगाना में बारिश से हाहाकार, कहीं शहर हुए जलमग्न , तो कहीं बह गईं रेल पटरियां

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। बाढ़ राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 26 टीमें तैनात की जा रही हैं। दोनों पड़ोसी राज्यों में 12 टीमें पहले से ही तैनात हैं। जानिए हर अपडेट।

आंध्र-तेलंगाना में बारिश का कहर

मुख्य बातें
  • तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है
  • अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत और कई इलाकों में जलभराव
  • भारी बारिश का असर रेल यातायात पर भी पड़ा, पटरियों को भारी नुकसान पहुंचा

Andhra-Telangana Rain Updates: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। इसके कारण रविवार को कम से कम और 10 लोगों की मौत हो गई और कई इलाकों में जलभराव हो गया। जलभराव के कारण रविवार को सड़क और रेल यातायात अवरूद्ध हो गया। भारी बारिश के कारण दोनों राज्यों में 19 लोगों की मौत हुई है। भारी बारिश का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है और पटरियों को भारी नुकसान पहुंचा है। उधर, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बाढ़ राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 26 टीमें तैनात की जा रही हैं। दोनों पड़ोसी राज्यों में 12 टीमें पहले से ही तैनात हैं, जबकि 14 और टीमें भेजी जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि 14 टीमों में से आठ को देश भर के विभिन्न स्थानों से हवाई मार्ग से भेजा जा रहा है।

रेल पटरियों को भारी नुकसान

103 ट्रेनें रद्द, 54 के रूप में बदलाव

दक्षिण मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश और कई स्थानों पर पटरियों पर जलभराव होने के कारण 99 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और चार ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं, जबकि 54 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। दोनों राज्यों में नदियां उफान पर हैं और राष्ट्रीय एवं राज्य आपदा मोचन बलों ने हजारों लोगों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से निकालकर राहत शिविरों में पहुंचाया है। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से बात की तथा उन्हें बारिश एवं बाढ़ से निपटने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

तेलंगाना के महबूबाबाद में भारी बारिश के कारण कल केसामुद्रम और इंताकान्ने को जोड़ने वाले इंताकान्ने रेलवे स्टेशन के पास एक रेलवे ट्रैक बह गया।बहाली का काम जारी है।

End Of Feed