अनिल देशमुख को क्यों भेजा था जेल? नाना पटोले ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर किया बड़ा खुलासा

Maharashtra Politics: नाना पटोले ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी की वजह को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर आरोप न लगाने के कारण देशमुख को जेल भेजा गया था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस दावे के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।

नाना पटोले ने किया बड़ा दावा।

Nana Patole's Big Claim: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सूबे के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख का जिक्र कर चौंकाने वाला खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने शिंदे सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ये अपने दावे में देशमुख की गिरफ्तारी की वजह बताई है। जिसका नाता शरद पवार और उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयान न देना था। आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि आखिर पटोले ने ऐसा क्या कह दिया, जो सियासी उठापटक तेज हो गई।

अनिल देशमुख की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा दावा

नाना पटोले ने कहा, "जब अनिल देशमुख जेल से बाहर आए तो उन्होंने साफ कहा कि उन पर दबाव था, उन्हें उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर आरोप लगाने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, इसलिए उन्हें जेल भेजा गया। यह जेल से आने के तुरंत बाद अनिल देशमुख का बयान है।"

विपक्ष को डराना चाहते हैं देवेंद्र फडणवीस: पटोले

उन्होंने कहा कि क्या डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस चुनाव के समय में विपक्ष को डराना चाहते हैं, देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में कहा कि उनके पास ऑडियो वीडियो है। मैं कहता हूं कि अगर उनके दावों में वास्तविकता है, तो सच्चाई सबके सामने रखें और अगर अनिल देशमुख गुनहगार हैं तो उन पर कार्रवाई करें, लेकिन वे विपक्ष को डराने का काम कर रहे हैं।"
End Of Feed