Ankita Bhandari Case: पुलकित के करीबी पटवारी वैभव प्रताप को SIT ने किया अरेस्ट, अब खुलेंगे राज!

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने पटवारी वैभव प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है। वैभव प्रताप आरोपी रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्या का करीबी बताया जा रहा है।

अंकिता भंडारी केस में एक और गिरफ्तारी

मुख्य बातें
  • पटवारी वैभव प्रताप को SIT ने किया अरेस्ट
  • कुछ और लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी
  • पहले से गिरफ्तार 3 लोगों से 72 तक घंटे होगी पूछताछ

Ankita Bhandari News: बड़ी खबर अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी है। पटवारी वैभव प्रताप को एसआईटी (SIT) ने अरेस्‍ट कर लिया है। उसकी भूमिका संदिग्ध मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले उसे इस कांड (Ankita Bhandari) में लापरवाही बरतने पर सस्‍पेंड कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि जल्‍द ही कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पहले से गिरफ्तार 3 आरोपियों को SIT पौड़ी जेल से अज्ञात जगह ले गई जहां अगले 72 घंटे तक उनसे पूछताछ होगी। वारदात वाली रात क्या हुआ था, कितने लोग शामिल थे इसे लेकर एसआईटी आरोपियों को घटनास्थल भी लेकर जा सकती है। जहां पूरा सीन दोहराया जा सकता है जिससे पूरी हकीकत सामने आ सके।

घटना की रात क्या हुआ था
  1. रात 8.00 बजे: पुलकित, अंकित, और सौरभ अंकिता को घुमाने के लिए रिजार्ट से बाईक पर निकले
  2. समय रात 8.30 बजे: चारों बैराज पुलिस चेक पोस्ट पर पहुंचे, और वहां से ऋषिकेश की ओर निकले
  3. समय रात 9.00 बजे: चारों लोग ऋषिकेश से लौटते समय पुलिस चेक पोस्ट के पास CCTV में नजर आए
  4. समय रात 9:15: चारों कुनाऊं पुलिया के पास रुक गए। यहां आरोपियों के मुताबिक उन्होंने शराब पी
  5. समय रात 9:30: पुलकित और अंकिता के बीच बहस और हाथापाई हुई
  6. समय रात 9:35: पुलकित, अंकित और सौरभ ने अंकिता को चीला शक्ति नहर में धक्का दे दिया

पटवारी की भूमिका पर सवाल

दरअसल अंकिता के पिता जब सबसे पहले राजस्व पुलिस व्यवस्था के स्थानीय पटवारी और रेवेन्यू इंस्पेक्टर वैभव प्रताप सिंह के पास गुमशुदगदी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो उसने उनकी शिकायत को सुनने तक से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं शिकायत पर रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई जबकि आरोपी पुलकित की शिकायत को पटवारी तरजीह देता रहा। बाद में वह छुट्टी पर चले गया था।
End Of Feed