Ankita Bhandari Case: 'एक रात उसने मुझे अपने साथ सोने का दिया था ऑफर', आरोपी पुलकित को लेकर महिला ने किया बड़ा खुलासा

Ankita Bhandari murder: उत्तराखंड में भाजपा से निष्कासित नेता के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट के एक अन्य कर्मचारी पर नए आरोप लगे हैं।

मुख्य बातें
  • अंकिता भंडारी मामले में लगातार हो रहे हैं नए -नए खुलासे
  • अब रिजॉर्ट में काम कर चुकी एक महिला ने आरोपी और रिजॉर्ट मालिक पुलकित पर लगाए गंभीर आरोप
  • महिला का दावा- पुलकित आर्या ने उसके साथ भी की थी बदतमीजी

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी मामले में एक और खुलासा हुआ है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश स्थित पुलकित आर्य के जिस रिसॉर्ट में अंकिता भंडारी काम करती थी वहां काम कर चुकी एक अन्य महिला ने दावा किया कि वह भी यहां काम करने के दौरान असहज थीं। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का नाम लेते हुए रिसॉर्ट की पूर्व कर्मचारी ने कहा कि लड़कियों के साथ बुरा व्यवहार किया गया और यहां गंदे काम होते थे।

अंकिता की कर दी थी हत्याआरोप 19 वर्षीय अंकिता भंडारी से संबंधित हैं, जो आर्य के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी और कथित तौर पर पुलकित आर्य (Pulkit Arya), रिसॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर और एक अन्य आरोपी अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता द्वारा उसकी हत्या कर दी गई। गिरफ्तार होने के बाद तीनों आरोपियों ने अधिकारियों के सामने कबूल किया कि उन्होंने विवाद के बाद अंकिता को पास की नहर में धकेल दिया था जिसके बाद अंकिता की मौत हो गई थई।

साक्ष्य और रिपोर्टों बताते हैं कि अंकिता (Ankita Murder Case) पर पुलकित आर्य द्वारा रिसॉर्ट में ग्राहकों को विशेष सेवाएं प्रदान करने के लिए दबाव डाला गया था और उसने बार-बार ऐसी गतिविधियों को करने से इनकार कर दिया था। पुलकित आर्य निष्कासित भाजपा नेता विनोद आर्य (Vinod Arya) का बेटा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, पुलकित आर्य के रिसॉर्ट की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने रिसॉर्ट के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

End Of Feed