अंकिता भंडारी हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई आरोपी पुलकित आर्य की याचिका, जानिए क्या है पूरा मामला
अंकिता भंडारी रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी। अंकिता 8 सितंबर 2022 को लापता हो गई थी। अंकिता की 18 सितंबर 2022 को चीला नहर में धक्का देकर हत्या कर दी गई थी।
अंकिता भंडारी हत्याकांड
Ankita Bhandari murder case: अंकिता भंडारी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी पुलकित आर्य की याचिका ठुकरा दी है। आरोप ने केस कोटद्वार कोर्ट से ट्रांसफर करने की मांग की थी। याचिका पर सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अपराध बेहद गंभीर प्रकृति का है। ये मुकदमा जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए। बता दें कि उत्तराखंड के पौड़ी जिले के गंगा भोगपुर में स्थित वनंतरा रिजॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी की हत्या सितंबर 2022 में हुई थी।
वनंतरा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी अंकिता
इस रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी। अंकिता 8 सितंबर 2022 को लापता हो गई थी। अंकिता की 18 सितंबर 2022 को चीला नहर में धक्का देकर हत्या कर दी गई थी और आरोपी था रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य। सात दिन बाद 24 सितंबर 2022 को अंकिता का शव चीला नहर से बरामद किया गया था। इस मामले में भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य पर रेप और हत्या के आरोप लगे थे। विनोद आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। इस मामले में सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता पर पुलकित की मदद का आरोप लगा था।
जांच के लिए एसआईटी का गठन
इस हत्याकांड ने जबदस्त तूल पकड़ा जिसके बाद धामी सरकार ने मामले गंभीरता को देखते हुए डीआईजी पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। एसआईटी ने जांच के बद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ अदालत में करीब 500 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई। जांच के दौरान 100 गवाहों के बयान दर्ज किए गए। जांच में सामने आया कि अंकिता ने रिजॉर्ट में आए मेहमानों को स्पेशल सर्विस देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पुलकित आर्य ने उसका यौन शोषण शुरू कर दिया था। इनकार किए जाने के बाद पुलकित ने उसकी हत्या की योजना बनाई और चीला नदी में धक्का देकर हत्या कर दी।
अंकिता के यौन शोषण की कोशिश
शुरू में आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अंकिता ने अपने एक दोस्त को बताया था कि जिस रिजॉर्ट में वह काम करती थी, उसके मालिक पुलकित आर्य और मैनेजर सौरभ भास्कर उस पर ग्राहकों को 'विशेष सेवाएं' देने का दबाव बना रहे थे। दोनों उसका यौन शोषण करने की कोशिश करते थे। उसने व्हाट्सएप पर अपने दोस्त से कहा कि हालांकि वह गरीब है, लेकिन वह खुद को 10,000 रुपये में नहीं बेचेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited