Ankita Bhandari को वेश्या बनने के लिए BJP नेता के बेटे ने किया था मजबूर, इन्कार किया इसलिए गई जान: राहुल गांधी

Ankita Bhandari Murder Case: आरोप है कि पौड़ी के यमकेश्वर में गंगा भोगपुर के वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाली अंकिता की रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने दो कर्मचारियों (प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता) के साथ मिलकर ऋषिकेश के निकट चीला नहर में धकेलकर हत्या कर दी थी।

rahul gandhi on ankita bhandari case

Ankita Bhandari Murder Case में मुख्य आरोपी पुलकित पूर्व मंत्री विनोद आर्य का पुत्र है। विनोद को इस घटना के सामने आने के बाद भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

तस्वीर साभार : ANI

Ankita Bhandari Murder Case: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि अंकिता भंडारी आज इस दुनिया में इस वजह से नहीं है क्योंकि उसने प्रॉस्टिट्यूट (वेश्या) बनने से इन्कार कर दिया था। केरल के मल्लापुरम स्थित पनडीक्कड़ में उन्होंने मंगलवार (27 सितंबर, 2022) को एक जन सभा के दौरान बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा- महिलाओं के बगैर कोई भी उपलब्धि नहीं हासिल की जा सकती है। जिस मुल्क में महिलाओं को 'सेकेंड क्लास सिटिजंस' के तौर पर देखा जाता हो, उसका विफल होना लगभग तय है। बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा महिलाओं को 'ऑबजेक्ट' और दूसरे दर्जे की नागरिक के तौर पर देखने की है।

बकौल राहुल, "आपने सुना होगा कि महिला इसलिए छेड़ी गई, क्योंकि वहां उसकी गलती होगी। होटल चलाने वाले एक बीजेपी नेता और उसका बेटा एक वहां के रिसेप्शन पर काम करने वाली लड़की को प्रॉस्टिट्यूट बनने के लिए दबाव बना रहे थे।" जनसभा ने राहुल ने यह बात दो-तीन दफा कही। बताया कि मैसेज भी मिले हैं, जिनमें उस लड़की ने ऐसा करने से मना कर दिया था। सुनिए उन्होंने और क्या कहा:

इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता हत्याकांड के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए त्वरित अदालत गठित करने का मंगलवार को अनुरोध किया। सीएमओ के एक ट्वीट में धामी के हवाले से कहा गया, ‘‘हमारी सरकार ने माननीय न्यायालय से अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिले, इस हेतु त्वरित अदालत गठित करने का निवेदन किया है।’’

सूबे के पौड़ी के एक रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली 19 साल की अंकिता की हत्या से प्रदेश के लोगों में पैदा हुए गुस्से के बीच सीएम ने बार फिर कहा कि बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी सरकार की है और इसलिए पिछले दिनों हुई ‘‘दुखद घटना में सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है।’’ वहीं, केस की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) ने अपराध में कथित रूप से इस्तेमाल स्कूटर और मोटर साइकिल बरामद कर ली। माना जा रहा है कि आरोपियों ने इन वाहनों का इस्तेमाल अंकिता को ऋषिकेश के निकट चीला नहर तक ले जाने के लिए किया था।

आरोप है कि पौड़ी के यमकेश्वर में गंगा भोगपुर के वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाली अंकिता की रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने दो कर्मचारियों (प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता) के साथ मिलकर ऋषिकेश के निकट चीला नहर में धकेलकर हत्या कर दी थी। मुख्य आरोपी पुलकित पूर्व मंत्री विनोद आर्य का पुत्र है। विनोद को इस घटना के सामने आने के बाद भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

इस बीच, अंकिता की गुमशुदगी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज न करने तथा मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दिए बिना छुट्टी पर चले जाने के आरोप में यमकेश्वर के गंगा भोगपुर के पटवारी वैभव प्रताप सिंह को मंगलवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited