अंकिता भंडारी हत्याकांड: न्याय के लिए उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने सिर मुंडवाया

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय नहीं मिलने के विरोध में कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला तथा एक अन्य महिला कार्यकर्ता ने अपने सिर मुंडवा लिए।

Ankita Bhandari murder case, Uttarakhand Mahila Congress President

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने अपना सिर मुंडवाया

देहरादून: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय नहीं मिलने पर गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच के दौरान कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला तथा एक अन्य महिला कार्यकर्ता ने अपने सिर मुंडवा लिए। जुलूस का नेतृत्व कर रही रौतेला और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही हाथीबड़कला चौक पर अवरोधक लगाकर रोक लिया और मुख्यमंत्री आवास की ओर नहीं बढ़ने दिया। बाद में पार्टी की महिला कार्यकर्ता अंकिता के लिए न्याय की मांग करते हुए हाथीबड़कला चौक पर ही धरने पर बैठ गईं। इस दौरान उन्होंने ‘अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' के नारे भी लगाए। कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष ज्योति रौतेला तथा उनकी एक अन्य साथी शिवानी थपलियाल ने विरोध स्वरूप अपने सिर मुंडवा लिए। ज्योति रोतेला ने ट्वीट किया कि आज देहरादून में मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान उत्तराखंड महिला कांग्रेस की साथी नेता, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव, शिवानी जी के साथ अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग एवं महिलाओं के सम्मान के लिए मुंडन करा कर भाजपा की डबल इंजन की सरकार को श्रद्धांजलि दी।

पौड़ी जिले के गंगा भोगपुर क्षेत्र में वनंत्रा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शिनिस्ट काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की एक साल पहले सितंबर में ही रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों—सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर कथित तौर पर ऋषिकेश के निकट चीला नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी।

आरोप है कि रिजॉर्ट में किसी व्यक्ति को 'एक्सट्रा सर्विस' देने से मना करने पर अंकिता की हत्या कर दी गयी। घटना के बाद से ही तीन आरोपी जेल में हैं और उनके खिलाफ अदालत में मुकदमा चल रहा है।

आर्य के पिता विनोद आर्य पहले भाजपा में थे लेकिन घटना में पुलकित की संलिप्तता की बात सामने आने के बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। राज्य सरकार पर कातिलों को बचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस घटना की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited