राजनीति में नहीं जाना, मैंने पहले ही बोला था- केजरीवाल के इस्तीफे पर बोले अन्ना हजारे, चेले से नाराज दिखे गुरु

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सीएम पद से दो दिन बाद इस्तीफा देने का ऐलान किया है। जिसके बाद से नए सीएम के लिए अटकलों का दौर शुरू हो गया है। अब केजरीवाल पर अन्ना हजारे ने निशाना साधा है।

अन्ना हजारे के साथ अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • अरविंद केजरीवाल ने आज ही किया है इस्तीफे का ऐलान
  • अन्ना आंदोलन से ही राजनीति की थी केजरीवाल ने शुरुआत
  • अन्ना हजारे के नेतृत्व में कई सालों तक काम कर चुके हैं केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद उनके गुरु अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को राजनीति में नहीं जाने की सलाह थी, लेकिन वो मेरी नहीं सुनी। इस दौरान अन्ना हजारे केजरीवाल से नाराज भी दिखे। अन्ना हजारे के साथ अरविंद केजरीवाल सालों तक साथ रहे थे, उनके नेतृत्व में आंदोलन किया था और फिर उसी आंदोलन से अलग होकर केजरीवाल ने राजनीतिक पार्टी बनाई, जिसके खिलाफ अन्ना आज तक हैं।

केजरीवाल के इस्तीफे पर क्या बोले अन्ना हजार?

अपने गृहनगर रालेगण-सिद्धि में मीडिया से बात करते हुए, अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को राजनीति में प्रवेश न करने और इसके बजाय समाज की सेवा जारी रखने की चेतावनी दी थी, जिससे उन्हें अधिक खुशी मिलेगी। उन्होंने कहा- "मैंने केजरीवाल से बार-बार कहा कि राजनीति में न जाएं। समाज की सेवा करें और आप एक महान व्यक्ति बन जाएंगे। हम कई सालों तक साथ रहे और उस दौरान, मैंने अक्सर उनसे कहा कि समाज सेवा से खुशी मिलती है। खुशियां बढ़ाएं, लेकिन उन्होंने उन शब्दों को दिल पर नहीं लिया। आज, जो होना था, वह हो गया। मैं कैसे जान सकता हूं कि उनके दिल में वास्तव में क्या है?"
End Of Feed