Anna University Rape Case: के अन्नामलाई ने DMK सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, खुद को मारे कोड़े; रखा उपवास

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने अन्ना यूनिवर्सिटी में कथित यौन उत्पीड़न मामले में न्याय की मांग को लेकर विरोध जताने के लिए खुद को कोड़े मारे। उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा इसलिए करना पड़ा, ताकि राज्य सरकार छात्राओं की सुरक्षा के बारे में सोचें।

Annamalai protest

अन्नामलाई ने खुदो कोड़े मारे।

Anna University Rape Case: तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने शुक्रवार को डीएमके सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए कोयंबटूर स्थित अपने आवास के बाहर खुद को कोड़े मारे। के अन्नामलाई ने डीएमके सरकार पर आरोप लगाया कि चेन्नई में अन्ना यूनिवर्सिटी के छात्राओं की सुरक्षा करने में राज्य सरकार विफल रही है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि शुक्रवार सुबह 10 बजे वह खुद को छह कोड़े मारेंगे, ताकि छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटना पर राज्य सरकार का ध्यान जा सके।

पीड़िता की जानकारी लीक करने का आरोप

के अन्नामलाई ने डीएमके सरकार और पुलिस पर पीड़िता की निजी जानकारी लीक करने का आरोप लगाया और इसे “शर्मनाक” कृत्य बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की अक्षमता को दिखाता है। बता दें कि उन्होंने गुरुवार को घोषणा की थी कि जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे।

सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार से सवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वविद्यालय में सीसीटीवी कैमरों की कमी को लेकर सरकार की आलोचना की और महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया फंड के राज्य द्वारा उपयोग पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "एफआईआर में पीड़िता की पहचान उजागर कर दी गई है और उसे गलत तरीके से पेश किया है। यह शर्मनाक है और डीएमके सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।"

पुलिस की आलोचना

के अन्नामलाई ने इस मामले को गलत तरीके से हैंडल करने को लेकर पुलिस की भी आलोचना की और चेन्नई के पुलिस आयुक्त या संबंधित डिप्टी कमिश्नर को हटाने की मांग की। उन्होंने सार्वजनिक विरोध प्रदर्शनों को समाप्त करने की घोषणा की और भाजपा कार्यकर्ताओं से अपने घरों के बाहर प्रदर्शन करने का आग्रह किया।

अन्नामलाई ने उपवास रखने की घोषणा की

इसके साथ ही के अन्नामलाई ने 48 दिन तक उपवास रखने का ऐलान किया और राज्य के बिगड़ते शासन के बारे में "मुरुगन से शिकायत" करने के लिए छह अरुपदाई वीडू (भगवान मुरुगा के छह निवास) जाने की योजना की घोषणा की। वहीं, उन्होंने मिडिल क्लास के लोगों से आग्रह किया कि डीएमके सरकार के खिलाफ आवाज उठाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited