Rampur:अब्दुल्ला आजम को विधायकी जाने के बाद एक और झटका,अब वोट डालने का अधिकार भी खत्म

Abdullah Azam Voting Rights:रामपुर में आजम परिवार को एक और झटका लगा है और आजम खान के बाद अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान के वोट देने का अधिकार भी खत्म हो गया है

हाल ही में अब्दुल्ला आजम खान की विधायकी भी चली गई थी

मुख्य बातें
  1. अब्दुल्ला आजम खान के वोट देने का अधिकार भी खत्म
  2. हाल ही में अब्दुल्ला आजम खान की विधायकी भी चली गई थी
  3. छजलैट मामले में दोनों पिता-पुत्र को कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है

Abdullah Azam Rampur News: रामपुर से आजम परिवार के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई बताया जा रहा है कि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam) के वोट देने का अधिकार भी खत्म हो गया है गौर हो कि आजम खान (Azam Khan) के साथ भी ऐसा हो चुका है और अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान भी वोट नहीं दे पायेंगे।

गौर हो कि हाल ही में अब्दुल्ला आजम खान की विधायकी भी चली गई थी, अब्‍दुल्‍ला आजम की विधानसभा सदस्‍यता रद्द हो गई है एमपीएमएलए कोर्ट के फैसले में दो साल की सजा सुनाई गई थी, सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की रामपुर के स्वार सीट से सदस्यता खत्म हो गई है।

छजलैट मामले में दोनों पिता-पुत्र को एमपी-एमएलए कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है जिसके बाद उनकी विधायकी भी जा चुकी है, बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी को पत्र लिखकर मतदाता सूची से सपा नेता अब्दुल्ला आजम खान का नाम काटने की मांग की थी

End Of Feed