बंगाल के कंगारू कोर्ट में एक और महिला की पिटाई, पीड़िता ने दी जान, कब जागेगी ममता सरकार?

Kangaru Court in Bengal: पश्चिम बंगाल के कंगारू कोर्ट में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और उनकी पिटाई जारी है। उत्तरी दिनाजपुर के बाद अब जलपाईगुड़ी में एक महिला को पीटने का मामला सामने आया है। फुलबारी इलाके में पंचायत में एक महिला को पीटा गया जिसके बाद उसने खुदकुशी कर ली।

बंगाल पुलिस।

मुख्य बातें
  • जलपाईगुड़ी में फुलबारी इलाके के एक कंगारू कोर्ट में महिला की हुई पिटाई
  • पिटाई और अपमान के बाद महिला ने खुदकुशी की, पुलिस में शिकायत दर्ज
  • मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया, राजनीति भी शुरू

Kangaru Court in Bengal: पश्चिम बंगाल के कंगारू कोर्ट में महिलाओं से अत्याचार और उनकी पिटाई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब जलपाईगुड़ी में फुलबारी इलाके के एक कंगारू कोर्ट में लोगों ने एक महिला की बुरी तरह पिटाई की। इस घटना के बाद महिला ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि महिला का किसी और व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, पंचायत में जिसकी सजा दी गई। यह घटना 29 जून की है। बता दें कि कुछ दिनों पहले उत्तरी दिनाजपुर के चोपरा इलाके में भी एक महिला को पीटने का वीडियो सामने आ चुका है। यहां महिला को पीटने वाला तृणमूल कांग्रेस का स्थानीय नेता और विधायक का करीबी है।

पीड़ित महिला ने जान दी

महिला के पति का कहना है कि 'कुछ महिलाओं ने पंचायत में सबके सामने मेरी पत्नी को पीटा। इसके बाद उसने कोई जहरीला पदार्थ खाकर अपने जीवन को समाप्त कर लिया। मैंने इसकी शिकायत पुलिस से की। मैंने बताया कि पंचायत में मेरी पत्नी का जो अपमान हुआ उसे बर्दाश्त नहीं कर पाई।' आरोप है कि महिला का किसी और व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह बीते 10 दिनों से लापता थी। पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत पति ने न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी।

End Of Feed